Advertisement

Weather Forecast Updates: हिमाचल में बर्फबारी के बीच बारिश का अनुमान, दिल्ली की हवा 'बहुत खराब'

aajtak.in | नई दिल्ली | 23 नवंबर 2020, 4:14 PM IST

हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में बर्फबारी ने परेशानी बढ़ा दी है. वहीं, मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में बुधवार को भारी बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान जताया है. पहाड़ों में जमकर हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. राजधानी दिल्ली का तापमान 8 डिग्री तक पहुंच गया है. इस बीच दिल्ली की हवा की गुणवत्ता भी 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई है.

1:40 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली के मौसम का पूर्वानुमान

Posted by :- Ajit Tiwari

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में इस हफ्ते के अंत तक 7 डिग्री तक तापमान रह सकता है.

हफ्ते भर का दिल्ली के मौसम का अनुमान
12:53 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में तापमान में गिरावट

Posted by :- Ajit Tiwari

दिल्ली में तापमान में भी गिरावट हुई है, IMD के पूर्वानुमान के अुनसार दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

11:47 AM (4 वर्ष पहले)

मुगल रोड को बंद

Posted by :- Ajit Tiwari

जम्मू और कश्मीर के पीर पंजाल पर्वतरेंज में हुई बर्फबारी की वजह से मुगल रोड को बंद कर दिया गया है.

11:45 AM (4 वर्ष पहले)

हिमाचल के उना में 23 डिग्री तापमान

Posted by :- Ajit Tiwari

हिमाचल के लाहौल-स्पीति जिले का केलॉन्ग राज्य का सबसे ठंडा स्थान है, जहां तापमान शून्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है जबकि कुफरी का तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस तथा डलहौजी का 3.6 डिग्री सेल्सियस रहा. शिमला में तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस है. राज्य में सबसे अधिक 23.2 डिग्री सेल्सियस तापमान उना का रहा.

Advertisement
11:38 AM (4 वर्ष पहले)

हिमाचल में बारिश का येलो अलर्ट

Posted by :- Ajit Tiwari

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में बुधवार को भारी बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान जताया है जबकि राज्य के कुछ जिलों में शीतलहर जारी है. हालांकि शिमला मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने रविवार को कहा कि बुधवार को मध्यम ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों की दूर-दराज की जगहों पर भारी बारिश और ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की संभावना को देखते हुए 'येलो अलर्ट' जारी की गई है. 

11:30 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में AQI 300 पार

Posted by :- Ajit Tiwari

राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता आज भी खराब है. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के आंकड़ों के अनुसार आर के पुरम में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 297 ('खराब' श्रेणी ), आनंद विहार में 308 ('बहुत खराब' ) श्रेणी पर, मंदिर मार्ग में 276 ('खराब') श्रेणी पर, जहांगीरपुरी में 365 ('बहुत खराब') श्रेणी पर, पंजाबी बाग में 300 ( 'खराब' ) श्रेणी पर है. पर है. वहीं, CPCB के आंकड़ों के अनुसार लोधी रोड में वायु गुणवत्ता सूचकांक 203 (खराब) श्रेणी पर है.