मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में इस हफ्ते के अंत तक 7 डिग्री तक तापमान रह सकता है.
दिल्ली में तापमान में भी गिरावट हुई है, IMD के पूर्वानुमान के अुनसार दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
जम्मू और कश्मीर के पीर पंजाल पर्वतरेंज में हुई बर्फबारी की वजह से मुगल रोड को बंद कर दिया गया है.
हिमाचल के लाहौल-स्पीति जिले का केलॉन्ग राज्य का सबसे ठंडा स्थान है, जहां तापमान शून्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है जबकि कुफरी का तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस तथा डलहौजी का 3.6 डिग्री सेल्सियस रहा. शिमला में तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस है. राज्य में सबसे अधिक 23.2 डिग्री सेल्सियस तापमान उना का रहा.
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में बुधवार को भारी बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान जताया है जबकि राज्य के कुछ जिलों में शीतलहर जारी है. हालांकि शिमला मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने रविवार को कहा कि बुधवार को मध्यम ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों की दूर-दराज की जगहों पर भारी बारिश और ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की संभावना को देखते हुए 'येलो अलर्ट' जारी की गई है.
राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता आज भी खराब है. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के आंकड़ों के अनुसार आर के पुरम में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 297 ('खराब' श्रेणी ), आनंद विहार में 308 ('बहुत खराब' ) श्रेणी पर, मंदिर मार्ग में 276 ('खराब') श्रेणी पर, जहांगीरपुरी में 365 ('बहुत खराब') श्रेणी पर, पंजाबी बाग में 300 ( 'खराब' ) श्रेणी पर है. पर है. वहीं, CPCB के आंकड़ों के अनुसार लोधी रोड में वायु गुणवत्ता सूचकांक 203 (खराब) श्रेणी पर है.