Advertisement

Weather Forecast Updates: बिहार-बंगाल समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना, देखें मौसम अपडेट

aajtak.in | नई दिल्ली | 08 सितंबर 2020, 9:23 PM IST

दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में लोगों को इस हफ्ते गर्मी का सामना करना पड़ेगा. हालांकि पश्चिम बंगाल और दक्षिण के कुछ राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गोवा, केरल और कर्नाटक समेत पूर्वोत्तर भारत के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है. इसके अलावा राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश हो सकती है.

हाइलाइट्स

  • इस साल मॉनसून सामान्य से अधिक की श्रेणी में समाप्त होगा
  • दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी में भारी बारिश का पूर्वानुमान
  • बंगाल के कई जिलों में गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान
  • दिल्ली में इस हफ्ते तपाएगी गर्मी, बारिश की संभावना नहीं
5:22 PM (4 वर्ष पहले)

इन राज्यों में मौसम बदलने की संभावना

Posted by :- Malaika Imam

मौसम विभाग ने आज यानी 8 सितंबर को उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में मौसम बदलने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार अलीगढ़, हाथरस, मुरादाबाद, चंदौसी, मथुरा, अमरोहा, बुलंदशहर और आस-पास के इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है, जबकि हरियाणा और राजस्थान के भी कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 

12:04 PM (4 वर्ष पहले)

मुंबई में हल्की बारिश की संभावना

Posted by :- Ajit Tiwari

मौसम विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के मुताबिक मुंबई में आज शाम या रात को आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. पूरे कोंकण क्षेत्र में घने बादल छाए रहेंगे. तटीय क्षेत्र में हल्की बारिश हो सकती है.

11:38 AM (4 वर्ष पहले)

इस साल मॉनसून काफी बेहतर

Posted by :- Ajit Tiwari

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि इस साल का मॉनसून सामान्य या सामान्य से अधिक की श्रेणी में समाप्त हो सकता है. 4 महीने के मॉनसून के मौसम में जून और अगस्त महीने में सामान्य से क्रमश: 17 और 24 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई, वहीं जुलाई में 10 प्रतिशत कम बारिश हुई. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, 'बारिश सामान्य या सामान्य से अधिक की श्रेणी में समाप्त हो सकती है.' उन्होंने कहा कि इस बार संपूर्ण मॉनसून ‘दीर्घ अवधि औसत’ (एलपीए) का 102 प्रतिशत हो सकता है जिसमें 4 प्रतिशत कम या ज्यादा की त्रुटि हो सकती है. देश में 1961 से 2010 की अवधि में एलपीए बारिश 88 सेंटीमीटर है. सामान्यत: एलपीए देश में 50 वर्ष की अवधि में वर्षा का औसत होता है. एलपीए के 96 से 104 प्रतिशत के बीच रहने पर मॉनसून को सामान्य माना जाता है. देश में एक जून से 30 सितंबर तक मॉनसून का मौसम माना जाता है. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम राजीवन ने कहा, 'इस साल कुल मिलाकर मॉनसून अच्छा रहेगा. इससे खेती और अर्थव्यवस्था में मदद मिलेगी.'

10:22 AM (4 वर्ष पहले)

दरभंगा में नहीं मिल रही मदद, लोग परेशान

Posted by :- Ajit Tiwari

बिहार के दरभंगा में बाढ़ पीड़ितों का गुस्सा नहीं थम रहा है. बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर लोग लगातार आंदोलन कर रहे हैं. दरभंगा नगर निगम में मुआवजे को लेकर लोगों ने आवाज बुलंद की. प्रदर्शनकारियों में गरीब महिलाओं की संख्या ज्यादा थी. इन महिलाओं का कहना है कि उन्हें अबतक बाढ़ राहत नहीं मिली है. 

Advertisement
10:21 AM (4 वर्ष पहले)

पटना में 7 लोग बहे

Posted by :- Ajit Tiwari

पटना के बाढ़ अनुमंडल में अलग-अलग जगहों पर 7 लोग डूब गए. इनमें से चार लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. वहीं बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में गंगा नदी में नहाने गए दो सगी बहनें तेज धार में बह गईं. दोनों का शव अबतक बरामद नहीं किया जा सका है. जबकि अथमलगोला थाना क्षेत्र में एक शख्स के डूबने से मौत हो गई. यहां पुलिस ने शव बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

10:21 AM (4 वर्ष पहले)

सरयू नदी में कटाव से लोग परेशान

Posted by :- Ajit Tiwari

यूपी के बाराबंकी में सरयू नदी में कटाव से लोग परेशान हैं. नदी में पानी आहिस्ता-आहिस्ता कम हो रहा है लेकिन लोगों की परेशानियां खत्म नहीं हई है. गांववाले कटाव से परेशान हैं. सरकार से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. वहीं अधिकारियों का कहना है कि बाढ़ पीड़ितों को राहत सामाग्री बांटी जा रही है. 

10:20 AM (4 वर्ष पहले)

फर्रुखाबाद में खतरा बढ़ा

Posted by :- Ajit Tiwari

यूपी के फर्रुखाबाद में नदियों में जलस्तर कम होने के बाद कटान तेज हो गया है. जिले के दो दर्जन गांव कटान की जद में है. वहीं निचले इलाके में बीमारियां पैर पसारने लगी है. गंगा और रामगंगा दोनों नदियों में पानी घट रहा है. लोग अपना आशियाना बचाने की जुगत में जद्दोजेहद कर रहे हैं. 

10:20 AM (4 वर्ष पहले)

हरियाणा के इन जिलों में बारिश के आसार

Posted by :- Ajit Tiwari

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 घंटों में हरियाणा के औरंगाबाद, पलवल, नज़ीबाबाद, नूंह और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी.