ओडिशा में अगले 4-5 दिनों तक मानसून कमजोर रहेगा. हालांकि, गरज-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. अगले 24 घंटे में कालाहांडी और क्योंझर में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है. भुवनेश्वर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगले 2 घंटों के दौरान गुरुग्राम, आदमपुर, हिसार, भिवानी, पानीपत, रोहतक, चरखी दादरी, महम, कोसली, बावल, भिवाड़ी,होडल, नूंह, अलीगढ़, खैर, मथुरा, डीग और पूरी दिल्ली के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी.
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भारी बारिश से कई जगह जलभराव हो गया है, लोगों के घरों तक में पानी भर गया है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
राजस्थान में इस साल मानसून के दौरान सामान्य बारिश दर्ज की गई है. राज्य में अब तक 33 जिलों में से 17 जिलों में सामान्य बारिश दर्ज की गई है. राज्य के जल संसाधन विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार पूरे राज्य में एक जून से पांच सितंबर तक 474.37 मिमी बारिश दर्ज की गई जो औसत बारिश (463.67 मिमी) से 2.30 प्रतिशत अधिक है. पिछले साल इस अवधि में औसत से 6.94 प्रतिशत अधिक बारिश हुई थी.
दिल्ली में अगले 7 दिनों तक गर्मी रह सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में इस हफ्ते मंगलवार के बाद बारिश की कोई संभावना नहीं है.
दिल्ली में मौसम ने अचानक करवट ली है और कई इलाकों में बारिश हो रही है. यहां पश्चिमी दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिली है. इससे दिल्ली में लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने पहले ही इस बात की संभावना जताई थी कि राजधानी के कुछ इलाकों में सोमवार यानी आज हल्की बारिश हो सकती है.
राजस्थान में एक भी जिला ऐसा नहीं है जहां इस वर्ष बहुत कम (औसत से 60 प्रतिशत या उससे कम) बारिश हुई हो. जैसलमेर एकमात्र ऐसा जिला है जहां इस वर्ष असामान्य बारिश हुई है. यहां हुई 272.83 मिमी बारिश औसत वर्षा की तुलना में 87.9 प्रतिशत अधिक है. वहीं दूसरी ओर राज्य के 742 बांधों में से 119 बांध पूरी तरह भर गए है 390 बांध आंशिक रूप से भरे है और 223 बांध अभी भी खाली है. 742 बांधों में से 22 बड़े बांध 83.84 प्रतिशत भरे हुए हैं.
राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान गंगानगर के पदमपुर में अधिकतम सात सेंटीमीटर और झुंझुनूं के मलसीसर में छह सेंटीमीटर वर्षा दर्ज हुई है. उन्होंने बताया कि चूरू के राजगढ और सादुलपुर सहित अन्य कई स्थानों पर 5-5 सेंटीमीटर या उससे कम बारिश दर्ज की गई. विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.
यूपी के आबादी प्रभावित 106 गांवों में से 10 गांवों का सम्पर्क दूसरे इलाकों से कटा हुआ है जबकि 25 गांव कटान से प्रभावित हैं. उत्तर प्रदेश में बाढ़ प्रभावित लोगों के ठहरने के लिए कुल 384 बाढ़ शरणालय बनाए गए हैं. हालांकि इस वक्त इनमें एक भी व्यक्ति नहीं रह रहा है. राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की कुल 26 टीमें लगाई गई हैं.
उत्तर प्रदेश में बाढ़ की स्थिति में सुधार के बावजूद 13 जिलों के 346 गांव अब भी बाढ़ की चपेट में हैं. राज्य के राहत आयुक्त संजय गोयल ने बताया कि प्रदेश के आम्बेडकर नगर, अयोध्या, आजमगढ़, बलिया, बाराबंकी, बस्ती, देवरिया, फर्रूखाबाद, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, मऊ, संत कबीर नगर तथा सीतापुर के कुल 346 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. इनमें से 106 गांवों के रिहायशी इलाकों में बाढ़ का पानी भरा है, जबकि बाकी 240 गांवों में सिर्फ कृषि क्षेत्र प्रभावित है.
गुजरात के बनासकांठा मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है. इसके चलते कई इलाकों में भारी जलजमाव होने से लोग परेशान हैं. अंबाजी इलाके में कई फुट पानी भर गया है.
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में भारी बारिश के चलते एक मकान और काऊशेड जमीदोज हो गया. इस घटना में 18 साल की एक लड़की की मलबे में दबकर मौत हो गई. कई मवेशियों की भी जान चली गई. घर के बाकी सदस्य बरामदे में सोए हुए थे और मकान गिरने से पहले ही बाहर निकल गए. प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 20 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है.
महाराष्ट्र के धुले जिले में बाढ़ से तबाही मची हुई है. मूसलाधार बारिश के बाद जिले की मोंडल नदी उफान पर है. इसकी वजह से कोथार डैम लबालब भर गया है. देवभान से लमकानी तक की सड़क बाढ़ के पानी में बह गई है जिसकी वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड के नजदीक डेरी इलाके में सवारियों से भरी एक जीप ने बरसाती नाले की पुलिया को पार करने की कोशिश की लेकिन संतुलन ऐसा बिगड़ा कि गाड़ी सीधे नाले में जा गिरी. गनीमत ये रही कि जीप के नाले में गिरने के बाद वहां मौजूद लोगो ने हिम्मत दिखाते हुए सभी को बचा लिया और एक बड़ी अनहोनी टल गई. जीप में महिलाओं और बच्चों सहित 12से 15 लोग सवार थे.
दिल्ली में रविवार को उमस भरा दिन रहा और अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से तीन डिग्री कम था. हवा में सापेक्षिक आर्द्रता 61 प्रतिशत से 100 प्रतिशत के बीच रही. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को हल्की बारिश हो सकती है. विभाग ने कहा कि तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.