Maharashtra, Gujarat Rainfall Live Updates: देश में मॉनसून की एंट्री के बाद से ही विभिन्न राज्यों के लिए बारिश आफत लेकर आई है. महाराष्ट्र गुजरात समेत कई राज्य हैं, जहां पर भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं, जबकि पॉश इलाकों में भी बारिश का पानी भर गया है. गुजरात में भारी बारिश से मची तबाही के बीच अब तक 83 लोगों की जान चली गई है. उधर, तेलंगाना में कई स्थानों पर निचले इलाकों में पानी भर गया है और गांवों के बीच सड़क संपर्क क्षतिग्रस्त हो गया है. आईएमडी ने कहा है कि आदिलाबाद और कुमराम भीम जिलों में कुछ स्थानों पर और मुलुगु में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश हुई है. उत्तराखंड के भी कई जिले भारी बारिश की चपेट में हैं. मौसम विभाग (IMD) ने देहरादून, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि पिछले 24 घंटों में केदारनाथ, पिथौड़ागढ़, कीर्ति नगर आदि में भारी बारिश हुई है. देशभर में मौसम के ताजा अपडेट्स के लिए यहां जुड़े रहें....
Uttarakhand Rainfall: गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद तबाही मची है. सड़कें तबाह हो रही हैं, पहाड़ चटक रहे हैं
महाराष्ट्र के भी कई जिले इन दिनों भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति से जूझ रहे हैं. मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है और अब यह बढ़कर 89 हो गई है. पिछले 24 घंटे में पांच और लोगों की जान चली गई.इसके अलावा, गुजरात में पिछले 24 घंटे में बारिश और बाढ़ से जुड़ीं घटनाओं में 14 लोगों की जान गई है.
गुजरात में बारिश और बाढ़ से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ गया है. अब यह 83 पहुंच चुका है. पिछले 24 घंटों में 14 और लोगों की जान चली गई. 31 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. 101 कच्चे मकानों को भी नुकसान पहुंचा है. राहत-बचाव के लिए 18 टीमों को तैनात किया गया है. कच्छ, नवसारी और डांग के स्टेट हाइवे अब भी बंद हैं. पंचायत के 483 रास्ते बंद चल रहे हैं. 729 गांवों में बिजली गुल हो गई है. जूनागढ, सोमनाथ, वलसाड और डांग जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. (इनपुट- गोपी घांघर)
भारतीय मौसम विभाग ने ओडिशा के विभिन्न जिलों में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है. जिसके मद्देनजर मौसम विभाग ने राज्य के 9 जिलों में ऑरेंज एवं 12 जिलों में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है. पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कालाहंड़ी जिला में सर्वाधिक बारिश 171.4 मिलीमीटर दर्ज किया गया है. विभाग ने बताया कि अत्याधिक भारी बारिश को कारण कारण बाढ़ के साथ पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन होने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग के भुवनेश्वर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने आजतक संवावदाता से बातचीत में बताया कि आगामी 5 दिनों तक ओडिशा के विभिन्न जिलों में वज्रपात से साथ बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए राज्य के 21 जिलों में चेतावनी जारी किया है. (इनपुट- मोहम्मद सूफ़ियान)
महाराष्ट्र के ज्यादातर जिलों में तेज बारिश हो रही है. वर्धा जिले में कच्चा वन बांध टूट गया, जिसके बाद तीन गांवों में पानी घुस गया है. पूरे राज्य के कई इलाकों में बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है.
उत्तराखंड के भी कई जिले इन दिनों बारिश की चपेट में हैं. चमोली जिले में कई जगहों पर हुई लैंडस्लाइड की वजह से बद्रीनाथ हाईवे को बंद कर दिया गया है.
Mumbai Rains: मुंबई में भारी बारिश का कहर जारी है. कई इलाकों में तेज बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है.
मुंबई के पास वसई में बुधवार सुबह लैंडस्लाइड हो गई. वागरल पाड़ा इलाके में भारी बारिश के चलते हुई लैंडस्लाइड में कई लोग दब भी गए. एनडीआरएफ की टीम ने अब तक दो लोगों को जिंदा निकाल लिया है, जबकि तीन लोग अब भी फंसे बताए जा रहे हैं. एक घर को नुकसान पहुंचा है. किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं है. (इनपुट- पारस)
मुंबई में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है. लगातार हो रही बारिश के चलते अंधेरी सबवे जलमग्न हो गया है.
कर्नाटक में भी इन दिनों भारी बारिश जारी है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि जिला प्रभारी मंत्रियों ने सभी को विश्वास में लेकर राहत कार्यों में खुद को शामिल किया है. मैसूर हवाई अड्डे पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए, बोम्मई ने कहा, ''जिला प्रभारी मंत्री सभी को विश्वास में लेकर राहत कार्यों में शामिल हैं. उडुपी में मंत्री एस अंगारा, मंगलुरु में सुनील कुमार, उत्तर कन्नड़ में श्रीनिवास और मैसूर में एसटी सोमशेखर पहले ही स्थिति का जायजा लेने के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं. राजस्व मंत्री आर अशोक हाल ही में कोडागु के दौरे से लौटे हैं. पूरी सरकार लगी हुई है.'' बोम्मई ने आगे कहा कि मैं भी प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहा हूं और बचाव एवं राहत कार्यों के लिए जरूरी निर्देश जारी करूंगा.
महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश जारी है. पिछले 24 घंटों में बारिश से संबंधित घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई और बाढ़ वाले स्थानों से 95 और लोगों को निकाला गया. आपदा प्रबंधन विभाग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 13 टीमों और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की तीन टीमों को राज्य के संवेदनशील जिलों में तैनात किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि मुंबई और उपनगरों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलीं और कुछ ही घंटों में शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया, जिससे कुछ स्थानों पर सड़क यातायात ठप हो गया. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए नासिक, पालघर और पुणे जिलों के अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.
भारी बारिश के कारण गुजरात राज्य बिजली निगम लिमिटेड परीक्षा स्थगित कर दी गई है. 13 जुलाई से 16 जुलाई 2022 तक निर्धारित विभिन्न परीक्षाओं में उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए अहम अपडेट है. गुजरात में अत्यधिक बारिश के कारण उक्त परीक्षा स्थगित कर दी गई है. नई डेट जल्द ही घोषित की जाएंगी. (इनपुट- गोपी घांघर)
ज्यादातर राज्यों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए विभिन्न अलर्ट जारी किए हैं. (पढ़ें पूरी खबर)
बारिश को देखते हुए IMD ने उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी किया है. पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में भी भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी दी है. पिछले चौबीस घंटों में कई पहाड़ी इलाको में मॉनसूनी बारिश कहर बनकर बरस रही है. केदारनाथ, हल्द्वानी, लैंसडाउन, सतपुली, दीदीहट, गंगोलीघाट, किच्छा, पिथौरागढ़, कीर्ति नगर आदि में भारी बारिश हुई है. (इनपुट- अंकित/देहरादून)
गुजरात में पिछले कई दिनों से भारी बारिश जारी है. कई नदियां उफान पर आ गई हैं. अब तक 20 हजार लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. वहीं, बारिश और बाढ़ के चलते अब तक 69 लोगों की मौत हो चुकी है. गुजरात में रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए 575 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. लोगों की मदद करने के लिए एनडीआरएफ की 18 टीमों को तैनात किया गया है.
नवसारी - 02 टीम
गिर सोमनाथ-01 टीम
सूरत- 02 टीमें
राजकोट- 01 टीम
बनासकांठा- 01 टीम
वलसाड- 02 टीम
भावनगर- 01 टीम
कच्छ- 01 टीम
जामनगर- 01 टीम
अमरेली - 01 टीम
द्वारका - 01 टीम
जूनागढ़ - 01 टीम
नर्मदा - 01 टीम
भारूच - 01 टीम
तापी- 01 टीम
वहीं, नर्मदा, सूरत, वलसाड, डांग जिलों में भारी बारिश हो रही है. इसके अलावा, छोटा उदयपुर, नवसारी, जामनगर, भारूच और तापी गुजरात में भी तेज बारिश हुई है. गुजरात के 18 बांध को हाई अलर्ट पर हैं. (इनपुट- गोपी घांघर)