Advertisement

Weather Forecast: राजस्थान समेत भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना, जानिए मौसम का हाल

aajtak.in | 19 मार्च 2021, 7:04 PM IST

दिल्ली समेत देश भर में मौसम का मिजाज बदला है. दिल्ली में बादल छाए हुए हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में अगले 24 घंटों में बारिश की संभावना है. दरअसल, हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. इसका असर पहाड़ी इलाकों वाले राज्य जैसे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड पर पड़ेगा. इसके अलावा मध्य और उत्तर भारत के राज्यों में भी बारिश की संभावना है. वहीं, केरल और उसके आस-पास के इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में राजस्थान में अच्छी बारिश हो सकती है.

5:23 PM (3 वर्ष पहले)

आंधी और ओलावृष्टि की तीव्रता होगी कम

Posted by :- Pooja Saha

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार कल मध्यप्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगना, महाराष्ट्र में आंधी और ओलावृष्टि बनी रहेगी पर इसके तीव्रता में कमी आने की संभावना है.

 

4:03 PM (3 वर्ष पहले)

आने वाले 3-4 दिनों में राजस्थान में हो सकती है बारिश

Posted by :- Pooja Saha

स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में अत्यधिक गर्मी से राहत की उम्मीद की जा सकती है क्योंकि इस अवधि के दौरान पारा 3-4 डिग्री सेल्सियस गिरेगा और सामान्य से नीचे रहने की उम्मीद है. पश्चिम राजस्थान में 21 से 23 मार्च के बीच गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. जैसलमेर, बाड़मेर, फलोदी, जोधपुर और बीकानेर में गरज के साथ वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान उत्तर और पूर्वी राजस्थान में भी बारिश होगी. उत्तर भाग में गंगानगर, हनुमानगढ़, अनूपगढ़ और सूरतगढ़ और पूर्वी भाग में अलवर, अजमेर, सीकर, धौलपुर और जयपुर में भी रुक-रुक कर बारिश हो सकती है.

2:55 PM (3 वर्ष पहले)

अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना

Posted by :- Pooja Saha


21 तारीख को जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में, 22 को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और  राजस्थान में और 23 तारीख को उत्तराखंड में ओलावृष्टि की संभावना है.

1:52 PM (3 वर्ष पहले)

उत्तराखंड में बर्फबारी का पूर्वानुमान

Posted by :- Pooja Saha

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तराखंड के उत्तरी भागों और दूर खाली स्थानों पर बहुत हल्की लगभग 2.5 मिमी तक वर्षा होने की संभावना है. वहीं उत्तरी उत्तराखंड के ऊंचाई वाले स्थानों पर शाम या रात तक हल्की बर्फबारी भी हो सकती है.

Advertisement
1:07 PM (3 वर्ष पहले)

भारत में मार्च में चक्रवात की संभावनाओं से इंकार

Posted by :- Pooja Saha

SkymetWeather के अनुसार मार्च में भारतीय समुद्र के ऊपर चक्रवात होने की संभावना से इंकार किया गया है और अप्रैल के बीच तक या बाद में इसके आने की संभावना जताई गई है.

12:27 PM (3 वर्ष पहले)

मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी

Posted by :- Pooja Saha

मध्यप्रदेश के बैतूल, छिंदवाड़ा और सिवनी में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. 41-61kmph के बीच हवा की गति के साथ गरज की संभावना जताई जा रही है साथ ही बादल और बिजली कड़कने की भी आशंका है.

11:58 AM (3 वर्ष पहले)

बारिश के साथ आंधी-तूफान और कहीं-कहीं ओले गिरने की आशंका

Posted by :- Pooja Saha

पूर्वी उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. मध्यप्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगना में ओले गिरने के आसार भी नजर आ रहे हैं. साथ ही ओडिशा, महाराष्ट्र, पूर्वी राजस्थान और छत्तीसगढ़ में आंधी तूफान भी आ सकता है.

11:32 AM (3 वर्ष पहले)

केरल और तमिलनाडु में बारिश के आसार

Posted by :- Pooja Saha

पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आज और कल महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है. वहीं दक्षिण भारत में केरल और तमिलनाडु में भी आज और कल बारिश के आसार नजर आ रहे हैं.

10:56 AM (3 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश और विदर्भ में बारिश की आशंका

Posted by :- Ajit Tiwari

मध्य प्रदेश और विदर्भ समेत कई इलाकों में बिजली कड़कने और बारिश की संभावना जताई गई है.

Advertisement
9:54 AM (3 वर्ष पहले)

इन राज्यों में पड़ सकती हैं बौछारें

Posted by :- Ajit Tiwari

स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. वहीं, जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने का अनुमान है. 

9:52 AM (3 वर्ष पहले)

जयपुर समेत कई शहरों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश

Posted by :- Ajit Tiwari

मौसम केंद्र जयपुर के प्रवक्ता के अनुसार एक नये पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के राज्यों में प्रभावी हो रहा है. इसके असर से राजस्थान में 20 मार्च तक मेघगर्जन के साथ कई स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. यहां उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर तथा बीकानेर संभाग के उत्तरी भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम में अचानक हुए इस बदलाव से सबसे अधिक चिंता राज्य के किसानों को हो रही है जिनकी सरसों, गेहूं व चने की फसल पकने के कगार पर है.
 

9:52 AM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान में बारिश

Posted by :- Ajit Tiwari

एक नए विक्षोभ से राजस्थान के अनेक हिस्सों में गुरुवार को बूंदाबांदी के साथ तेज हवाएं चलीं और मौसम अचानक बदल गया. मौसम में अचानक आए बदलाव से किसानों की चिंता बढ़ गई है. मौसम विभाग का कहना है कि एक नया विक्षोभ शुरू होने से राज्य में मौसम बदल गया है. गुरुवार दिन में राज्य के जैसलमेर, अलवर व कोटा जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई जबकि शाम को राजधानी जयपुर सहित अनेक इलाकों में तेज हवाएं चलीं.

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में गुरवार की रात 8.30 बजे तक बीकानेर में दो मिलीमीटर, जयपुर में 0.3 मिलीमीटर और चूरू में बूंदाबांदी दर्ज की गई. विभाग का कहना है कि जयपुर, अजमेर, सीकर, अलवर, गंगानगर, नागौर व कोटा सहित अनेक जिलों में तेज हवाएं चल सकती हैं, मेघगर्जन के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.

9:47 AM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली में छाए बादल, बारिश की संभावना

Posted by :- Ajit Tiwari

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार की सुबह से ही बादलों ने डेरा डाल रखा है. मौसम विभाग के मुताबिक आज शाम तक दिल्ली एनसीआर में बारिश हो सकती है. गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि इस मौसम का सामान्य तापमान है. मौसम विभाग के मुताबिक शहर में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं और अधिकतम तापमान करीब 34 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.