स्काईमेट (skymet) ने पूर्वानुमान जताते हुए कहा कि सबसे ज्यादा मौसमी गतिविधियां 23 मार्च यानी मंगलवार को संभावित हैं. जब पंजाब और हरियाणा में कई जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है और बादलों की गर्जना के साथ ओले गिरने की संभावना रहेगी.
स्काईमेट एजेंसी के अनुसार, उत्तरी हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भागों में कुछ स्थानों पर 24 मार्च को भी गरज के साथ हल्की वर्षा, बूंदाबांदी होने की संभावना बनी रहेगी.
स्काईमेट के के पूर्वानुमान के मुताबिक 23 मार्च को मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड, केरल, दक्षिण कर्नाटक और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के नरौरा, चंदौसी, हरियाणा के झज्जर और आस-पास के इलाकों में अगले कुछ घंटों में आंधी-बारिश की संभावना है.
स्काईमेट (skymet) एजेंसी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ 25 मार्च तक पूर्व की ओर खिसक जाएगा और साफ हो जाएगा. उत्तर की ओर से चलने वाली ठंडी हवाएं 27 मार्च तक तापमान को कम कर सकती हैं. इसके बाद, दिन और रात के तापमान में क्रमिक वृद्धि का अनुमान है.
मौसम पुर्वानुमान एजेंसी स्काइमेट के अनुसार, मार्च का सबसे तगड़ा पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि होगी. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश तथा महाराष्ट्र में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है.
मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक, अगले 3 दिनों के दौरान मध्य, पश्चिम भारत और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के अधिकांश हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है.
अगले 3 दिनों के दौरान मध्य और पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली गिरने की संभावना है. 23 मार्च को मध्य प्रदेश, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र और मराठावाड़ा के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि होने की संभावनाएं हैं.
मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए चेतावनी जारी करते हुए बताया कि 23 मार्च को अजमेर,भरतपुर,सीकर, झुंझुनू, अलवर, दौसा, भीलवाड़ा जयपुर, सवाई माधोपुर, टोंक जिले में कहीं-कहीं पर अचानक तेज हवाएं, ओलावृष्टि और आंधी चलने की संभावना हैं. पश्चिमी राजस्थान के जिलों गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चुरू, नागोर, जोधपुर में ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चलने की उम्मीद है.
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. उत्तरकाशी के गंगोत्री में आज बर्फबारी हुई है. जिसके बाद तापमान में गिरावट आ गई है. मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
मौसम की जानकारी देने वाली एजेंसी स्काईमेट (Skymet) के अनुसार, उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 22 और 24 मार्च के बीच बर्फबारी की तीव्रता बढ़ने की संभावना है. वहीं, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश की उम्मीद है.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट (Skymet) के अनुसार जम्मू कश्मीर, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है. वहीं, मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में आसमान में बादल छाने के साथ तेज हवाओं ने गर्मी से राहत दी है. मौसम विभाग ने कई जिलों में आज हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है. सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और आस पास के इलाकों में हल्की बारिश की उम्मीद है.
पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण राजस्थान के कई जिलों में हवाओं के साथ बारिश से तापमान (Temperature) में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने 23 मार्च तक राज्य में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.
Weather Updates India: दिल्ली में छाए बादल, इन राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली की वायु गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज की गई है. 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 199 रहा है. बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 और 500 'गंभीर' माना जाता है.
मौसम विभाग के अनुसार भारत के अधिकतर राज्यों में अगले पांच दिनों तक लू (Heat wave) चलने की संभावना नहीं है.
पश्चिमी विक्षोभ के असर से पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी होने हो रही है. वहीं, राज्य के मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में आज (22 मार्च 2021) गरज के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.