Advertisement

Weather Forecast Live updates: 15 अगस्त तक देश के इन राज्यों में बारिश के आसार नहीं, जानें किन राज्यों में बरसेंगे बदरा

Weather Forecast updates: पश्चिमी हिमाचल क्षेत्र में अगले पांच दिनों में छिटपुट से लेकर व्यापक बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि 11 से 15 अगस्त तक उत्तराखंड में तथा 12 से 14 अगस्त के बीच हिमाचल प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.

Weather Forecast LIVE updates, इस हफ्ते कैसा रहेगा देशभर में मौसम का मिजाज? Weather Forecast LIVE updates, इस हफ्ते कैसा रहेगा देशभर में मौसम का मिजाज?
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST

Weather Forecast Updates: देश में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना कम है. हालांकि, कुछ राज्यों में हल्की बारिश हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इसकी जानकारी दी है. पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत समेत उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों तथा बिहार में 14 अगस्त तक अत्यधिक बारिश की स्थिति जारी रहने की उम्मीद है और इसके बाद यह कम हो जाएगी.

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत के मैदानी इलाकों वाले राज्यों (पंजाब, हरियाणा, राजस्थान), मध्य भारत और महाराष्ट्र एवं गुजरात के अधिकतर हिस्सों में 15 अगस्त तक हल्की बारिश की संभावना है. तमिलनाडु में 11 से 14 अगस्त तथा केरल में 11 से 12 अगस्त तक कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग की भविष्यवाणी

आईएमडी के मुताबिक, 'देशभर में मॉनसून की मौजूदा कमजोरी अगले पांच दिनों तक बनी रह सकती है. वहीं, पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत, उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों तथा बिहार में बनी हुई अत्यधिक बारिश की स्थिति 14 अगस्त तक बनी रहने की उम्मीद है और इसके बाद यह कम हो जाएगी.'

मैदानी इलाकों वाले राज्यों में हल्की बारिश

पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के गंगा से लगते इलाकों में 11 से 14 अगस्त के बीच व्यापक बारिश, कहीं-कहीं भारी बारिश तथा बिहार में 11 से 12 अगस्त के बीच अत्यधिक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, देश में एक जून से 10 अगस्त तक सामान्य से पांच प्रतिशत कम बारिश हुई है. 

Advertisement

हिमाचल और उत्तराखंड का मौसम

पश्चिमी हिमाचल क्षेत्र में अगले पांच दिनों में छिटपुट से लेकर व्यापक बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि 11 से 15 अगस्त तक उत्तराखंड में तथा 12 से 14 अगस्त के बीच हिमाचल प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.

गुजरात में कम बारिश से बांधों का जलस्तर घटा

मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात में सामान्य की तुलना में 45 प्रतिशत कम बारिश हुई है और इस कारण बांधों का जलस्तर भी घट गया है. राज्य में जहां 200 से अधिक बांधों और जलाशयों में जलस्तर उनकी कुल भंडारण क्षमता के आधे से भी कम है. वहीं, राज्य सरकार ने खड़ी फसलों को नुकसान से बचाने के लिए लगभग पांच लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई के लिए बांधों से पानी की आपूर्ति करने का निर्णय लिया है.

मौसम विभाग ने बताया कि इस अवधि में होने वाली सामान्य बारिश 458.8 मिलीमीटर की तुलना में राज्य में केवल 252.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. इस बीच, सामान्य से कम बारिश से राज्य के 207 बांधों और जलाशयों में जमा पानी भी कम हो गया है.

नर्मदा एवं जल संसाधन, जलापूर्ति एवं कल्पसर विभाग द्वारा बुधवार को उपलब्ध कराई गई भंडारण स्थिति के अनुसार, बांधों में जल स्तर उनकी कुल भंडारण क्षमता का 47.54 प्रतिशत है. इसमें बताया गया कि 207 बांधों में से केवल पांच बांध ही भरे हुए हैं जिनमें से चार सौराष्ट्र क्षेत्र में तथा एक दक्षिण गुजरात में है.

Advertisement

यूपी में कई स्थानों पर भारी बारिश

पूर्वी उत्तर प्रदेश में बुधवार को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी उप्र के अलग अलग स्थानों पर हल्की बारिश/गरज के साथ छींटे पड़े. वहीं, प्रयागराज, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, बस्ती, रायबरेली, श्रावस्ती, बलिया, लखनऊ और सुल्तानपुर में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग का अनुमान है कि 12 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement