
Heavy Rain Alert in Odisha: मॉनसून के दौरान पूर्वी भारत के समुद्र तट पर बसे ओडिशा राज्य को मौसम की मार झेलनी पड़ती है. उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र बनने से ओडिशा (Odisha) को लगातार भारी बारिश (Heavy Rain) का सामना करना पड़ता है.
मॉनसून (Monsoon) के दौरान समुद्र में एक महीने में तीन-चार बार कम दवाब का क्षेत्र बनता है. जिसके कारण ओडिशा राज्य के अधिकांश जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain in Odisha) दर्ज की जाती है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 21 जुलाई के आस-पास उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा के तटों से सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में कब दवाब का क्षेत्र बनने जा रहा है. जिसके कारण राज्य के कई जिलों में आगामी 22 जुलाई तक गरज व वज्रपात के साथ कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की आशंका है. मौसम (Weather) खराब होने के मद्देनजर IMD ने 18 और 19 जुलाई को ओडिशा के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है.
मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कोरापुट, मलकानगिरी, गजपती, सुंदरगढ़, केन्दुझर एवं मयूरभंज जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान गरज व वज्रपात के साथ हल्की बारिश की संभावना है.
19 जुलाई को जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है उसमें नुआपड़ा, नबरंगपुर, केन्दुझर और मयूरभंज शामिल हैं. इन जिलों में कई क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ भारी बारिश (Heavy Rain) का अनुमान है. वहीं, मलकानगिरी, कोरापुट, नबरंगपुर, नुआपड़ा, कलाहांडी, बलांगीर, बरगढ़, झारसुगुढ़ा, सुंदरगढ़, देवगढ़ एवं मयूरभंज जिलों में कई स्थानों पर वज्रपात की संभावना है. इसी तरह 20 जुलाई को केन्दुझर, मयूरभंज, ढेनकानल और कटक जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.
वहीं, मौसम विभाग (IMD) ने 21 और 22 जुलाई को राज्य के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने बताया कि 21 जुलाई को कोरापुट, मलकानगिरी, गंजाम, पुरी, खुर्दा, जगतसिंगपुर और कटक जिलों में भारी बारिश की संभावना है. हालांकि, 22 जुलाई को तेज भारी बारिश होने का अनुमान है. जिसमें केंद्रापाड़ा, जगतसिंगपुर, कटक, पुरी, खुर्दा, जजपुर, भद्रक, ढेनकानल, नयागढ़, कंधमाल और कलाहाड़ी जिला शामिल है.
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संबलपुर जिले में सर्वाधिक तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सबसे कम तापमान फुलबनी जिला में 19.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.