Rain Today Latest Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में मौसम ने करवट बदली है. बारिश से तापमान में गिरावट आने के साथ मौसम सुहावना हो गया है. दिल्ली के लोगों को भी गर्मी से राहत मिल गई है. दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून की शुरुआत के दौरान भी इतनी बारिश देखने को नहीं मिली. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
सफदरजंग मौसम केंद्र के मुताबिक बारिश ने दिल्ली में रिकॉर्ड बना दिया है. सितंबर में इससे पहले एक दिन में इतनी बारिश 2009 के बाद कभी नहीं हुई. 10 सितंबर, 2009 को दिल्ली में 93.8 एमएम बारिश दर्ज की गई थी. पिछले 24 घंटे में सफदरजंग में 112.1 एमएम, लोधी रोड में 120.2 एमएम, रिज में 81.6 एमएम, पालम में 71.1 एमएम और आयानगर में 68.2 एमएम बारिश हुई है.
सड़कें बनीं दरिया, डूबे मकान... दिल्ली-गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर के लिए आफत बनी बरसात
बिहार के 16 जिलों में बाढ़ ने कहर बरपाया है. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर कर रहे हैं. नीतीश कुमार का कहना है कि सरकार लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है. साथ ही राहत काम तेजी से चल रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में उत्तर प्रदेश के बागपत, बड़ौत, मोदीनगर, पिलाखुआ, मेरठ, शामली, खतौली, दौराला, हस्तिनापुर, मुजफ्फरनगर, मथुरा, राया, नंदगांव, बरसाना, गुलाटी, इगलास, हाथरस, सहारनपुर में बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली-एनसीआर में एक तरफ जहां अगस्त महीने के आखिरी दिन जमकर बारिश हुई तो वहीं, सितंबर महीने की शुरुआत भी बरसात के साथ हुई है. सफदरजंग वेधशाला ने बीते 24 घंटों में दिल्ली में 112.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड की है.
गुवाहाटी से गुजरने वाली ब्रम्हपुत्र नदी अब खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. असम और इससे सटे पहाड़ी राज्यों में हो रही बारिश के चलते हालात बदतर होते जा रहे हैं. असम डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक असम के 21 जिलो में बाढ़ का प्रकोप बना हुवा है और 3 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.
मौसम विभाग (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में आज यानी 01 सितंबर को बारिश होने की संभावना जताई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग(IMD) के मुताबिक अगले कुछ घंटों के दौरान नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी, मेरठ, मोदीनगर और आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के कन्नड़ तालुका के कई हिस्से पिछले 24 घंटे में लगातार बारिश की वजह से जलमग्न हो गए हैं. बारिश के कारण भीलदारी गांव में एक झील में उफान आने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.
दिल्ली के अलावा देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में भी बारिश हो रही है. भारी बारिश से मुंबई की सड़के भी पानी से लबालब हैं. कुछ इलाकों में सड़कों पर सैलाब कमर तक पानी भर चुका है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही आज के लिए बारिश का पूर्वानुमान जताया था. दिल्ली में अगले कुछ घंटों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. जिसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में लगातार दूसरे दिन भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भरने से कई इलाकों में जाम लगा है. जलभराव के कारण प्रभावित यातायात को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए जलभराव वाले रास्तों से ना गुजरने की सलाह दी है.
राजधानी और आसपास के इलाकों में आज यानी बुधवार को भी बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव (Waterlogged)हो गया है.
सफदरजंग मौसम केंद्र के मुताबिक बारिश ने दिल्ली में रिकॉर्ड बना दिया है. सितंबर में इससे पहले एक दिन में इतनी बारिश 2009 के बाद कभी नहीं हुई. 10 सितंबर, 2009 को दिल्ली में 93.8 एमएम बारिश दर्ज की गई थी. पिछले 24 घंटे में सफदरजंग में 112.1 एमएम, लोधी रोड में 120.2 एमएम, रिज में 81.6 एमएम, पालम में 71.1 एमएम और आयानगर में 68.2 एमएम बारिश हुई है.
उत्तर प्रदेश के मथुरा में लगातार बारिश के कारण मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं. भारी बारिश (Heavy Rain) से पूरा शहर पानी से लबालब हो गया है. सड़कों पर इतना पानी भरा है कि जलजमाव में कार डूब गई है.