Advertisement

Weather Today: गुजरात-महाराष्ट्र में बरसेंगे बादल, दिल्ली में सताएगी गर्मी, जानें देशभर के मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, 10 अक्टूबर को लक्षद्वीप, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, गोवा, कोकण, मध्य महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी है. वहीं, गुजरात में अगले 4 दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

Weather Update Weather Update
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 10 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST

उत्तर भारत के राज्यों से मॉनसून विदा हो चुका है. हालांकि, भारत के कुछ हिस्सों में मॉनसून अभी भी सक्रिय है. मौसम विभाग ने आज, 10 अक्टूबर को लक्षद्वीप, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, गोवा, कोकण, मध्य महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. 

दिल्ली के मौसम की जानकारी

दिल्ली में मौसम शुष्क बना हुआ है. देश की राजधानी में दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने से उमस भरी गर्मी है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में इस पूरे सप्ताह आसमान साफ रहेगा और बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 



गुजरात का मौसम

Advertisement

मौसम विभाग ने गुजरात में नवरात्रि के दौरान बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी के मुताबिक, गुजरात के सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के जिलों में अगले 12 अक्टूबर तक मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. इसी के साथ मछुवारों को 11 अक्टूबर तक समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी भी जारी की गई है.

अहमदाबाद मौसम विभाग के डायरेक्टर अशोक कुमार दास ने बताया कि लक्षद्वीप के पास लो प्रेशर सिस्टम बना हुआ है, जिसकी वजह से गुजरात के सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. गुजरात के सौराष्ट्र से बारिश की विदाई हो चुकी है, लेकिन कुछ जिलों में बारिश होगी. वहीं, अहमदाबाद में बादल छाए रहेंगे, अहमदाबाद का अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक रहेगा. बता दें कि अगर मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक बारिश होती है तो कई गरबा आयोजकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. 

Advertisement

मौसम विभाग के डायरेक्टर अशोक कुमार दास के मुताबिक, 9 और 10 अक्टूबर को सौराष्ट्र के गिर सोमनाथ, भावनगर, अमरेली तो दक्षिण गुजरात के नर्मदा, सूरत, तापी, डांग, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली में मध्यम से भारी बारिश होगी. वहीं, 11 अक्टूबर को दक्षिण गुजरात के भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, डांग, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली तो सौराष्ट्र के गिर सोमनाथ, भावनगर, अमरेली में बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 12 अक्टूबर को दक्षिण गुजरात के भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, डांग, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली में बारिश होगी. बता दें कि पूरे गुजरात में इस साल सीजन की कुल औसत बारिश 138 प्रतिशत दर्ज की गई है, जिसमें सबसे अधिक बारिश कच्छ में 185 प्रतिशत, दक्षिण गुजरात में 141 प्रतिशत, सौराष्ट्र में 148 प्रतिशत, मध्य पूर्व गुजरात में 133 प्रतिशत और उत्तर गुजरात में 115 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है.

देश में कैसी हैं मौसमी गतिविधियां?

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटे को दौरान, कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. वहीं, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, दक्षिणी मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा पश्चिमी हिमालय, बिहार, दक्षिणी गुजरात और ओडिशा में हल्की बारिश की संभावना है.

इनपुट- अतुल तिवारी (अहमदाबाद)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement