
Weather Forecast Updates: भारत के विभिन्न राज्यों में मौसम करवट ले रहा है. आंध्र प्रदेश तट और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है. वहीं, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी (Snowfall) होने के बाद अब मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ रही है. जम्मू-कश्मीर से लेकर राजस्थान तक के तापमान (Temperature) में गिरावट दर्ज की जा रही है.
सर्दी के जोर पकड़ने के साथ ही राजस्थान के अनेक इलाकों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है.
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, चुरू में रात न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहींस सीकर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री, नागौर और पिलानी में 6 डिग्री जबकि अलवर में 7.3 डिग्री और बीकानेर में 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज तापमान दर्ज किया गया है.
भारत मौमस विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं, अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस बना रहने का अनुमान है. दिल्ली में अगले 3-4 दिन तापमान के गिरे रहने के साथ ही कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है.
वहीं, पहाड़ों की तरफ से आ रही ठंडी हवा ने राजधानी का प्रदूषण काफी कम कर दिया है. दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में सुधार होने के साथ हवा की गुणवत्ता अब बहुत खराब से खराब श्रेणी में आ गई है. अगले चार दिन यानी 11 दिसंबर तक प्रदूषण अधिक परेशान नहीं करेगा.
कश्मीर घाटी के तापमान में गिरावट
कश्मीर में अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान (MinimumTemperature) में कमी आई है. उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से छह डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. बीते दिन गुलमर्ग, घाटी में सबसे सर्द स्थान रहा. पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. जबकि श्रीनगर में बीती रात न्यूनतम तापमान शून्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में पारा शून्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिन में जम्मू-कश्मीर में शुष्क लेकिन ठंडे मौसम का पूर्वानुमान जताया है.