Advertisement

Weather Forecast Live Updates: उत्तर भारत में बदला मौसम, अगले 2 घंटे में यूपी-राजस्थान के इन इलाकों में बारिश की संभावना

aajtak.in | नई दिल्ली | 12 मई 2021, 5:52 PM IST

Weather Forecast Today live Updates: दक्षिण पूर्व अरब सागर पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. जबकि उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और आस-पास के इलाकों में चक्रवाती हवाओं के असर से मौसमी गतिविधियों में बदलाव हो रहा है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में गर्मी से मामूली राहत मिली है. उत्तराखंड और हिमाचल में मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी है जबकि उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा में अगले कुछ घंटों में बारिश होने की संभावना है. मौसम से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

5:51 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Sana Zaidi

मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों के दौरान राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. राजगढ़, कोटपूतली, अलवर, नंदगांव, बरसाना, जट्टारी, बुलंदशहर, खुर्जा, सियाना, गढ़मुक्तेसर, हस्तिनापुर, चांदपुर में ओलावृष्टि और बारिश हो सकती है. 

5:48 PM (3 वर्ष पहले)

Thunderstorm and Rain Alert: बारिश की संभावना

Posted by :- Sana Zaidi
5:46 PM (3 वर्ष पहले)

Delhi Weather Today: दिल्ली में बादलों का पहरा

Posted by :- Sana Zaidi

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह बादल छाए रहे और मौसम विभाग ने शाम में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग ने बताया कि न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) इस मौसम में औसत तापमान से 2 डिग्री कम 23 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिन भर बादल छाए रहेंगे औ हल्की बारिश या बूंदाबादी होने के आसार हैं.

Delhi Weather Forecast Today 12 May 2021, IMD Updates
5:43 PM (3 वर्ष पहले)

Cyclone Alert: ये भी पढ़ें- साल के पहले चक्रवाती तूफान का अलर्ट

Posted by :- Sana Zaidi

Cyclone: साल के पहले चक्रवाती तूफान की चेतावनी, केरल-गुजरात समेत इन राज्यों में मौसम विभाग का अलर्ट

Advertisement
5:17 PM (3 वर्ष पहले)

Rajasthan Weather: राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज

Posted by :- Sana Zaidi

पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) के एक्टिव होने से राजस्थान के विभिन्न इलाकों में बारिश से मौसम का मिजाज बदला है. मौसम विभाग ने 13 मई के लिए भी राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बादल छाए रहने और बारिश होना का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में राज्य में कई जगहों पर बादलों के बीच गरजने के साथ बारिश हुई. जबकि, पश्चिमी राजस्थान में एक दो जगह धूल भरी आंधी चली है. जयपुर में सोमवार रात भी बूंदाबांदी हुई और मंगलवार सुबह से ही बादल छाए रहे.

5:14 PM (3 वर्ष पहले)

North India Weather: इन राज्यों में बारिश की संभावना

Posted by :- Sana Zaidi

मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे के दौरान पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़, केरल, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, असम, मेघालय और झारखंड के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. वहीं, यूपी के कुछ हिस्सों नें धूल भरी आंधी चल सकती है. 

5:10 PM (3 वर्ष पहले)

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट

Posted by :- Sana Zaidi

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर और नैनीताल में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में मौसम विभाग ने 13 मई तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.