Advertisement

Weather Today: दिल्ली के आसमान में धुंध, UP में कोहरा, जानें उत्तर भारत के राज्यों का तापमान

IMD Forecast: मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में प्रदूषण के बीच कोहरे ने दस्तक दे दी है. साथ ही तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है. 13 नवंबर को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, सुबह के वक्त हल्का कोहरा देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं उत्तर भारत समेत देश के मौसम का हाल.

Weather Update (File Photo) Weather Update (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:19 AM IST

Weather Update Today: नवंबर का महीना लगभग आधा हो गया है लेकिन उत्तर भारत के राज्यों में अभी खास ठंड नहीं बढ़ी है. पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी से मौसम में बदलाव आया है. वहीं, तमिलनाडु में भारी बारिश का दौर जारी है. दक्षिण से आने वाली हवाओं और पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों के तापमान में मामूली गिरावट जरूर दर्ज की जा रही है. इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की समस्या लगातार बरकरार है. आइये जानते हैं, 13 नवंबर (रविवार) को देशभर के विभिन्न राज्यों में कैसा रहेगा मौसम.

Advertisement

दिल्ली के मौसम का हाल

मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आज, 13 नवंबर को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, सुबह के वक्त हल्का कोहरा और आसमान में धुंध देखने को मिल रही है. इसके साथ ही अगले कुछ दिनों तक दिल्ली के तापमान में गिरावट के आसार है. वहीं, अगर वायु प्रदूषण की बात करें तो AQI बहुत खराब कैटेगरी में बना हुआ है. दिल्ली में 12 नवंबर की शाम को औसत AQI 310 दर्ज किया गया जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है और कल भी इसके 300 पार रहने के आसार बने हुए हैं.

Delhi weather update

उत्तर प्रदेश का मौसम? 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहेगा. इसके अलावा सुबह के वक्त कोहरा रहेगा और बाकी दिन के वक्त आसमान साफ रहेगा. यहां भी हर दिन के साथ तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदूषण के लिहाज से यूपी भी पीछे नहीं है. दिल्ली के आसपास के इलाकों में स्थिति बदतर है. SAFAR मुताबिक, नोएडा में कल एक्यूआई 342 रहने की संभावना है.

Advertisement
UP weather update

जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
श्रीनगर 2.0 16.0
अहमदाबाद 19.0 34.0
भोपाल 16.0 32.0
चंडीगढ़ 13.0 25.0
देहरादून 12.0 27.0
जयपुर 15.0 28.0
शिमला 5.0 20.0
मुंबई 22.0 35.0
जम्मू 12.0 26.0
लेह -3.0 8.0
पटना 16.0 28.0

अन्य राज्यों का हाल

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. अंडमान और निकोबार के दक्षिणी द्वीपों में भी एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. तटीय कर्नाटक में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश संभव हैदक्षिण तेलंगाना में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है.उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में दिन और रात के तापमान में और गिरावट आ सकती है.

मौसमी गतिविधियों की बात करें तो ताजा पश्चिमी विक्षोभ 13 नवंबर से पश्चिमी हिमालय के पास पहुंचेगा. 16 नवंबर के आसपास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और आसपास के क्षेत्रों में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement