Advertisement

Today Weather: यूपी-राजस्थान में मौसम विभाग का अलर्ट, दिल्ली में मॉनसून की बारिश पर ब्रेक!

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 16 या 17 अगस्त तक पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है. जो दक्षिण छत्तीसगढ़ तथा दक्षिणी मध्य प्रदेश होते हुए पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ेगा. 

Independence Day 2021 weather Forecast Updates Independence Day 2021 weather Forecast Updates
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST
  • दिल्ली में फिलहाल बारिश की संभावना नहीं
  • राजधानी के आसमान में छाए रहेंगे आंशिक बादल

Weather Forecast Today: उत्तरी आंध्र प्रदेश तट के पास पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. मॉनसून ट्रफ का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी के करीब से गुजर रहा है. वहीं, एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी बिहार और इससे सटे उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश पर बना हुआ है. 

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक मॉनसून की बारिश एक बार फिर से शुरू होने की उम्मीद है. दरअसल, 16 या 17 अगस्त तक पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है. जो दक्षिण छत्तीसगढ़ तथा दक्षिणी मध्य प्रदेश होते हुए पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ेगा. 

Advertisement

दिल्ली में फिलहाल बारिश की संभावना नहीं 
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (रविवार) यानी 15 अगस्त की सुबह को न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी दी कि हवा में नमी का स्तर 63 प्रतिशत दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 37 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की उम्मीद है. 

मौसम विभाग (IMD) ने शहर में दिन भर आसमान पर बादल छाए रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. वहीं, अगले 3 दिन दिल्ली में बारिश होने की संभावना नहीं है.

Delhi Weather Forecast IMD Updates

यूपी में बारिश की संभावना
मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद जताई है. वहीं, कुछ जगहों पर सामान्य बारिश होने का अनुमान है.  मौसम विभाग के अनुसार 16 व 17 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.

Advertisement

राजस्थान में फिर बारिश
राजस्थान में दूसरे दौर की बारिश का इंतजार 18 अगस्त से खत्म होने जा रहा है. स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कुछ जिलों में 18 अगस्त को भारी बारिश का अर्लट जारी किया गया है. वहीं, कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement