गुजरात और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से में आगामी दो-तीन दिनों में इसकी धीमी प्रगति होगी. मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून की उत्तरी सीमा दीव, सूरत, नंदरबार, भोपाल, नौगोंग, हमीरपुर, बाराबंकी, बरेली, सहारनपुर, अंबाला और अमृतसर से गुजर रही है. आईएमडी ने पूर्वानुमान में कहा कि मॉनसून के राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली पहुंचने के लिए वायुमंडलीय स्थिति अनुकूल नहीं है.
IMD अधिकारियों ने बताया कि पछुआ हवाओं के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में मॉनसून के पहुंचने की गति प्रभावित हुई है. फिलहाल परिस्थितियां मॉनसून के राजस्थान, गुजरात के बाकी हिस्सों एवं पंजाब , हरियाणा और दिल्ली की ओर आगे बढ़ने के अनुकूल नहीं हैं.
राजस्थान में बीते दिनों से प्री मॉनसून का असर देखने को मिल रहा है. बारिश से अब तापमान में गिरावट आई और गर्मी से मामूली राहत मिली है. 25 जून तक मॉनसून के राजस्थान में दस्तक देने की संभावना है. जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर संभाग के कुछ जिलों में गरज के साथ बारिश होने की उम्मीद है.
कोलकाता समेत पूरे पश्चिम बंगाल में बारिश का दौर जारी है. हावड़ा, हुगली, उत्तर व दक्षिण 24 परगना, मालदा, मुर्शिदाबाद, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, नदिया, पूर्व व पश्चिम बर्द्धमान समेत विभिन्न जिलों में अच्छी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले और दो दिनों तक बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (गुरुवार) न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिल्ली के आसमान में बादलों की आवाजाही के बीच हल्की बारिश हो सकती है.
गुजरात में मॉनसून झूम के बरस रहा है. अहमदाबाद, खेड़ा, आणंद समेत कई ज़िलों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार फिलहाल हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद लैंड स्लाइड हुआ है. प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ आई हुई है. जिसमें नाहरलागुन इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है.
बिहार में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बनने लगे हैं. गोपालगंज में निमुईया में सड़क बाढ़ के पानी में बह गई है. निमुईया पंचायत के डेढ़ दर्जन गांव बाढ़ के पानी से घिरे हैं. करीब 15 गांवों का जिला मुख्यालय से सम्पर्क टूट चुका है.
महाराजगंज में मॉनसून की बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. लगातार हो रही चार दिनों से तेज बारिश और बाल्मीकि नगर बैराज से छोड़े गए 4 लाख क्यूसेक पानी के कारण दियारे इलाके में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है. नेपाल ने बड़ी गंडक में 4 लाख लाख क्यूसेक पानी छोड़ा है, जिससे मुसीबत आई है. नेपाल के पहाड़ों से आए पानी के सैलाब ने भारतीय सीमा में तबाही मचाई है. महराजगंज के कई गांवों में पानी घुस गया है.
मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में भी हल्की बारिश की संभावना है.
वाराणसी में मौसम का मिजाज बदला है. झमाझम बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है.
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार वर्तमान परिस्थितियां मॉनसून के राजस्थान, गुजरात के बाकी हिस्सों और पंजाब, हरियाणा व दिल्ली की ओर आगे बढ़ने के अनुकूल नहीं हैं. IMD के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि मध्य-अक्षांश पछुआ हवाओं के प्रतिकूल प्रभाव के कारण उत्तर-पश्चिम भारत के शेष हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के पहुंचने में देरी हो सकती है.
उत्तर पश्चिमी राजस्थान और आस-पास के हिस्सों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. जबकि हरियाणा, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल से होती हुई एक ट्रफ रेखा जा रही है. इसके अलावा उत्तरी हरियाणा पर भी चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.