स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू-कश्मीर और उत्तरी पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. इससे हिमालयी राज्यों में अधिकांश हिस्सों में बारिश बढ़ जाएगी. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत उत्तर-पश्चिम भारत में 21 मार्च से बारिश शुरू होने की संभावना है.
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज के मुकाबले कल दिल्ली के तापमान में हल्की बढ़ोत्तरी नजर आएगी. न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा. न्यूनतम और अधिकतम तापमान, दोनों 1-1 डिग्री बढ़ेगा. दिन के समय तेज हवाएं चल सकती हैं.
IMD के अनुसार, दक्षिण पूर्व राजस्थान में बने साइक्लोनिक सरकुलेशन का प्रभाव झारखंड में भी देखने को मिल रहा है. मौसम वैज्ञानिकों ने एक बार फिर चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि अगले 2 दिन राज्य के कुछ क्षेत्रों में वज्रपात और बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड के नॉर्थ-वेस्ट हिस्से में बादल छाए हुए हैं. इस वजह से बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 20 और 21 मार्च को रांची समेत झारखंड के अन्य हिस्सों में बारिश के आसार हैं. राज्य के उत्तरी, दक्षिणी और मध्य हिस्से में बारिश की संभावना जताई गई है.
स्काईमेट वेदर के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में 22 और 23 मार्च को बारिश हो सकती है. कई जगह आंधी और ओलावृष्टि की भी संभावना है. पंजाब, उत्तरी राजस्थान, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
स्काईमेट वेदर के अनुसार, आज जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के पहाड़ों पर बारिश शुरू होने की संभावना है. 1-2 दिन में हिमाचल प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश के साथ हिमपात होगा. उत्तराखंड में भी 22-24 मार्च को ऐसा मौसम देखने को मिल सकता है.
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और केरल व तटीय कर्नाटक में हल्की बारिश हो सकती है.
दिल्ली से सटे नोएडा में मौसम एकदम साफ है. यहां का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम में गर्मी महसूस की जा सकती है.
IMD के अनुसार महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां तेज आंधी, तूफान का पूर्वानुमान है. इस क्षेत्र में ओलावृष्टि और बिजली भी चमक सकती है.
स्काईमेट वेदर के अनुसार, उत्तर भारत के राज्यों में विशेष रूप से जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर गर्जना के साथ कहीं-कहीं पर हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. उत्तर भारत के पहाड़ों पर बारिश की गतिविधियां आज से और बढ़ जाएंगी. उत्तराखंड और पंजाब के भी कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखने मिल सकती है.
बिहार में आज मौसम बदल सकता है. IMD के अनुसार, यहां कई जिलों में गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. कई जगहों पर तेज आंधी और बिजली भी चमक सकती है. करीब 20 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें हैं- किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, पूर्णिया, बक्स, भोजपुर, रोहतास, भाभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय और नवादा.
पूर्वोत्तर राज्य जैसे कोकराझार, बोंगईगांव और तिंसुकिया में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम की चेतावनी में येलो अलर्ट सबसे कम खतरनाक माना जाता है.
मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के 20 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अररिया, सहरसा, मधेपुरा ,सुपौल, किशनगंज, अरवल, जहानाबाद ,औरंगाबाद, भभुआ ,रोहतास, भोजपुर ,बक्सर ,नवादा, लखीसराय ,बेगूसराय, नालंदा गया ,पूर्णिया व पटना शामिल है. जहां मौसम की स्थिति बदलने के साथ आंधी-बारिश की संभावना है.
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में आसमन बिल्कुल साफ रहेगा. न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ बारिश की कोई संभावना नहीं जताई जा रही है.
आईएमडी के अनुसार मध्य प्रदेश, विदर्भ (महाराष्ट्र) और छत्तीसगढ़ में 21 मार्च को तेज हवाएं चलने और गरज के साथ छिटपुट बारिश होने की आशंका है.
मौसम विभाग के अनुसार 23 और 24 मार्च को उत्तराखंड के कई हिस्सों में अच्छी बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है.
राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी में सुधार हुआ है. दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी से खराब श्रेणी में आ गई है. एक्यूआई 293 रिकॉर्ड किया गया है. बता दें कि AQI 201 से 300 के बीच खराब, 301-400 के बीच बेहद खराब और 401-500 के बीच गंभीर माना जाता है. वहीं, 500 से ज्यादा एक्यूआई गंभीर से ऊपर की श्रेणी में आता है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर 22 से 23 मार्च तक बारिश और बर्फबारी का अनुमान है, जबकि मैदानी इलाकों में 21 से 24 मार्च तक हल्की वर्षा होने की संभावना है.