Advertisement

Weather Today: उत्तर भारत में अभी नहीं थमा ठंड का प्रकोप, कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट

यूपी, बिहार, झारखंड, पंजाब, हरियाणा में ठंड और कोहरे (Fog) का कहर बरकरार है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने की वजह से हवाओं का रुख बदल रहा है. राजधानी दिल्ली में 25 दिसंबर के बाद एक बार फिर तापमान में गिरावट आने की संभावना है. 

Trains Running Late Due To Fog Trains Running Late Due To Fog
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST
  • दिल्ली को शीतलहर से थोड़ी राहत
  • यूपी-पंजाब के कई स्थानों पर कोहरा
  • कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट

देश के उत्‍तरी हिस्‍से में अभी कड़ाके की ठंड (Cold) कम होने का नाम नहीं ले रही है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर भारत में मौसम (Weather) का मिजाज आगामी कुछ दिनों में फिर बदलने की उम्मीद है. राजधानी दिल्ली में 25 दिसंबर के बाद एक बार फिर तापमान (Temperature) में गिरावट आने की संभावना है. 

वहीं, यूपी, बिहार, झारखंड, पंजाब, हरियाणा में ठंड और कोहरे (Fog) का कहर बरकरार है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने की वजह से हवाओं का रुख बदल रहा है.

Advertisement

राजधानी दिल्ली को शीतलहर (Cold Wave) और घने कोहरे से मामूली राहत मिलती जरूर दिखाई दे रही है, लेकिन सुबह के वक्त कुछ जगहों पर कोहरे की चादर देखने को मिल रही है. दिल्ली में सुबह के वक्त न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज सुबह 5:30 बजे पालम और सफदरजंग में न्यूनतम तापमान क्रमशः 9.4 डिग्री सेल्सियस और 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

देखें: आजतक LIVE TV 
 

मौसम विभाग के अनुसार पुरवा हवाएं चलने से रविवार तक दिल्ली के न्यूनतम तापमान के नौ डिग्री तक बढ़ने का अनुमान है. आईएमडी के स्थानीय पूर्वानुमान केन्द्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में पुरवा हवाएं चलने लगी हैं. बादल छाने से शनिवार और रविवार को न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.

Advertisement

पंजाब के अमृतसर से लेकर, चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा के कई हिस्सों में आज (शनिवार) सुबह घना कोहरा छाया रहा है. कोहरे की वजह से कई ट्रेनें निर्धारित समय से लेट चल रही हैं. नॉर्दन रेलवे (Northern Railway) के मुताबिक कोहरे और अन्य कारणों से अब तक 16 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देर से चल रही हैं. 

बता दें कि पंजाब और हरियाणा में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहा तथा सुबह के वक्त कोहरा छाया रहा. मौसम विज्ञान के मुताबिक, पंजाब के आदमपुर में न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, अमृतसर में यह 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि, चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement