Weather Forecast Updates: लद्दाख और आस-पास के क्षेत्रों पर पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) बना हुआ है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. जिसकी वजह से मौसमी गतिविधियों में बदलाव देखने को मिल रहा है. पहाड़ों पर बर्फबारी (Snowfall) से मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ी है. वहीं पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली है.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट (Skymet) के मुताबिक, पश्चिमी राजस्थान पर बने चक्रवाती परिसंचरण से मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में विदर्भ तक एक ट्रफ रेखा फैली हुई है. जिसके चलते पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो रही है.
पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते राजस्थान के अनेक इलाकों में बारिश व कोहरे का दौर जारी है जिससे जनजीवन पर प्रभाव पड़ा है. मौसम विभाग की मानें तो, बीते चौबीस घंटे में राज्य के अनेक इलाकों में बारिश हुई है.
मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिसंबर के आखिर में देश के कुछ राज्यों में बादल छाए दिख रहे हैं. अगले 4 दिनों में रात और सुबह में पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा नजर आएगा.
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, वायु गुणवत्ता ‘खराब' श्रेणी में रही.
पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश से दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंडक बढ़ गई है. मौसम विभाग का कहना है कि आज यूपी, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है.
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, एनसीआर (हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, गुरुग्राम, मानेसर, एटा, टूंडला, आगरा और आस-पास के क्षेत्रों में हल्की बारिश होगी.
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, बिहार में मंगलवार और बुधवार को कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. जिसका सीधा असर मौसम पर होगा और नए साल पर न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है.
Skymetweather के अनुसार, आज पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसकी वजह से मैदानी इलाकों में ठंडक के बढ़ने की संभावना और बढ़ गई है. उधर, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. वहीं, दिल्ली एनसीआर, गुजरात आदि में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है. राजधानी भोपाल में आज सुबह से ही घनी काली घटाएं छाई हैं. विदिशा, सीहोर, रायसेन और सागर जिले में भी बौछारें पड़ रही हैं. इस बीच मौसम विभाग ने गरज के साथ बारिश और कुछ जगहों पर ओले गिरने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग (IMD) ने मुताबिक, 29 दिसंबर तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश संभव है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में हल्की बर्फबारिश होने की संभावना है.
राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर श्रेणी में है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के पूर्वानुमान के मुताबिक, मंगलवार से तेज हवाओं के चलने के कारण हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार होने की संभावना है. अगले पांच दिनों तक हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रह सकती है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण 28 दिसंबर को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी होने की बहुत ज्यादा संभावना है. जबकि कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, राजस्थान में 29 दिसंबर तक बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं.
पश्चिमी राजस्थान और पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा देखा गया. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और मेघालय के कुछ हिस्सों में मध्यम कोहरा छाया है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (मंगलवार) यानी 28 दिसंबर को भी हल्की बारिश या बौछारें पड़ने की संभावना है. IMD के मुताबिक, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.