Advertisement

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी, कर्नाटक-ओडिशा और बंगाल में लू का अलर्ट, जानें दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम

देश के विभिन्न राज्यों में इन दिनों समय मौसम का अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहा है. आईएमडी के मुताबिक, कर्नाटक, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में लू चलने की आशंका है. वहीं, पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. आइए जानते हैं दिल्ली-एनसीआर के मौसम पर क्या है अपडेट.

Weather Update Weather Update
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:03 AM IST

देश के कुछ हिस्सों में हीटवेव के हालात बने हुए हैं तो वहीं पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो कर्नाटक, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में लू चलने की आशंका है. इसके अलावा पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. 

देश की मौसमी गतिविधियां
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ को मध्य और ऊपरी क्षोभमंडलीय पछुआ हवाओं में एक गर्त के रूप में देखा जा सकता है, जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है और लगभग 64 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 30 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में चल रही है. वहीं, उत्तरी बांग्लादेश और आसपास के निचले स्तरों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 

इसके अलावा एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ रेखा उत्तरी बांग्लादेश पर उपरोक्त चक्रवाती परिसंचरण से असम होते हुए दक्षिण-पूर्व अरुणाचल प्रदेश तक बनी हुई है. दक्षिणी तमिलनाडु से पूर्वी विदर्भ तक आंतरिक कर्नाटक होते हुए विदर्भ तक ट्रफ/हवा का विच्छेदन बना हुआ है. वहीं, 5 अप्रैल से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. जिसकी वजह से मौसमी गतिविधियों में बदलाव का दौर देखने को मिल रहा है.

दिल्ली के मौसम का हाल
दिल्ली में 4 अप्रैल को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं 5 अप्रैल को मौसम विभाग ने दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 

Advertisement

कितना रहेगा दिल्ली का तापमान?



 

देश के मौसम का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में अगले 3 से 4 दिनों तक छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां जारी रह सकती हैं. वहीं, अगले 4 से 5 दिनों तक पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक 

इसके अलावा केरल और दक्षिणी तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश संभव है. वहीं, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति संभव है. ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में रात का मौसम काफी गर्म हो सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement