
Weather Forecast Updates Today: पंजाब और इससे सटे हरियाणा के कुछ हिस्सों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं, कर्नाटक तट के पास पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर भी चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना है. जबकि जम्मू-कश्मीर और आस-पास के क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) एक्टिव है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार एक ट्रफ रेखा महाराष्ट्र से केरल तट तक फैली हुई है.
महाराष्ट्र में मॉनसूनी बारिश
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश को कवर करने के साथ महाराष्ट्र के नजदीक पहुंच गया है. महाराष्ट्र के मुंबई समेत कई इलाकों में देर रात मौसम ने करवट ली और कई इलाकों में बारिश हुई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 11 जुलाई तक प्रदेश में मॉनसून के दस्तक देने की उम्मीद है, लेकिन राज्य के कई शहरों में मॉनसूनी गतिविधियां तेज हो गई हैं. जिसकी वजह से हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली में पारा बढ़ने की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली में आज (रविवार) को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 40 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जबकि राजधानी में कल यानी 7-8 जून को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं छिटपुट बूंबाबांदी भी हो सकती है.
इन राज्यों में मॉनसूनी गतिविधियां तेज
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में मॉनसून पूर्व की गतिविधियां तेज हो गई हैं. भोपाल, सागर, जबलपुर, होशंगाबाद, ग्वालियर, चंबल, इंदौर एवं उज्जैन संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार बंगाल की खाड़ी में 10-11 जून को एक कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है. इसके आगे बढ़ने के साथ ही दक्षिण-पश्चिम मॉनसून को और ऊर्जा मिलेगी. इसके प्रभाव से झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ क्षेत्र में बरसात का दौर शुरू दौर जाएगा.
इन राज्यों में आज बारिश की संभावना
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार पूर्वोत्तर भारत, केरल, तटीय कर्नाटक और तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. जबकि मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, गुजरात, दक्षिणपूर्व राजस्थान, तेलंगाना में कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है. वहीं, उत्तर और पश्चिमी राजस्थान में धूल भरी आंधी चल सकती है.