Advertisement

Weather Today: मौसम की मार से बेहाल एमपी-राजस्थान, IMD ने इन इलाकों में जारी किया बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) ने मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में बारिश (Rain) की संभावना जताई है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मध्य प्रदेश के 17 जिलों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट के जारी किया है.

Rain Alert In Madhya Pradesh and Rajasthan (फाइल फोटो-PTI) Rain Alert In Madhya Pradesh and Rajasthan (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST
  • राजस्थान के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात
  • मध्य प्रदेश में अभी बारिश से नहीं राहत की उम्मीद

Today Weather Forecast Updates: मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्सों पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. जबकि मॉनसून की ट्रक रेखा अब बीकानेर तथा जयपुर होते हुए उत्तरी मध्य प्रदेश के ऊपर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के केंद्र से गुजरते हुए बंगाल की उत्तरी खाड़ी की ओर जा रही है. 

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के रूप में पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) पंजाब पर देखा जा सकता है. मौसमी गतिविधियों के कारण मध्य प्रदेश और राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

Advertisement

मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मध्य प्रदेश के 17 जिलों में बारिश की चेतावनी के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट के जारी किया है. आईएमडी ने प्रदेश के पांच जिलों विदिशा, रायसेन, राजगढ़, गुना और अशोकनगर के अलग-अलग स्थानों पर ऑरेंज अलर्ट के तहत बारिश होने का अनुमान जताया है. इसके अलावा सीहोर, शाजापुर, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, शिवपुरी, दतिया, सिवनी, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी और श्योपुर के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.

मध्य प्रदेश में बारिश से बुरा हाल
मध्य प्रदेश के विदिशा में भारी बारिश से संकट बढ़ता जा रहा है. सबसे बुरा हाल कुरवाई तहसील का है. जहां के कई गांव पूरी तरह से पानी में डूब गए हैं. प्रशासन की मदद से गांव में फंसे लोगों का रेक्स्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. बता दें कि जिले में लगातार पांच दिन से बारिश जारी है, जिसके चलते नदी-नाले उफान पर हैं. नदियों का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है. बाढ़ के चलते कई गांवों का मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.

Advertisement


दिल्ली के मौसम की जानकारी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है. दिल्ली में आज (शनिवार) अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 35 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 

Delhi Weather Forecast IMD Updates

राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात
राजस्थान के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश के बाद बांधों से 1.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश (Heavy Rain) ने सामान्य जनजीवन को प्रभावित किया है. झालावाड़ के खानपुर, सरोला और असनावर इलाके पिछले कई दिनों से बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं, लेकिन शुक्रवार को दो बांधों से 1.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद स्थिति और खराब हो गई है.

राजस्थान में मौसम की मार से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं हैं. मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार को सवाई माधोपुर, धौलपुर, करौली और बारां जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है.

यूपी में बढ़ा गंगा-यमुना नदी का जलस्तर
उत्तर प्रदेश के इटावा में बारिश आफत बनकर बरस रही है. भारी बारिश के बाद यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है. साथ ही नदी के किनारे बसे कई गांव पानी में डूब गए हैं. वहीं, वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. गंगा की उफनाई लहरों ने घाटों को अपने आगोश में ले लिया है. वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर प्रति घंटा 6 सेंटीमीटर तक बढ़ने से लोगों को चिंता में डाल दिया है. वाराणसी में अगर गंगा का जलस्तर इसी रफ्तार से बढ़ता रहा तो आने वाले दिनों में घाट से सटे कई इलाकों तक पानी पहुंच सकता है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement