
Delhi Weather Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में मौसम ने करवट ली है. दिल्ली में बादलों की आवाजाही के बीच घनघोर घटा के साथ कई इलाकों में अंधेरा छा गया है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक राजधानी और एनसीआर में अगले कुछ घंटों में बारिश (Rain) होने की संभावना है.
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली में आज (बुधवार) यानी 08 सितंबर की सुबह न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है.
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार शाम को भी मौसम बदला था. पिछले दो दिनों में हुई हल्की बूंदाबांदी की वजह से राजधानी का मौसम उमस भरा हो गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दिल्ली में मंगलवार को शाम साढ़े पांच बजे तक कुल 6.2 मिमि बारिश दर्ज की गई है. वहीं, 9 सितंबर से बारिश की गतिविधियां बढ़ने का अनुमान है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 9 से 11 सितंबर के बीच मध्यम बारिश हो सकती है.
उत्तर भारत के इन राज्यों में अगले तीन से चार दिनों तक बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक 08 से 11 सितंबर के बीच जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में भारी वर्षा के आसार है. इसके अलावा 09 से 11 सितंबर के दौरान उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान और उत्तराखंड में भी बारिश की संभावनाएं जताई गई हैं.
तटीय राज्यों में भी बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक तटीय राज्य गोवा, गुजरात, कर्नाटक में भी अगले चार दिनों में बारिश के ठीक-ठाक आसार बनते हुए दिख रहे हैं. इसके अलावा मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में भी 08 से 12 सितंबर के बीच भारी बारिश होने की उम्मीद जताई गई है.