Advertisement

IMD Rainfall Alert: यूपी-बिहार के लिए मौसम विभाग की गुड न्यूज, इन राज्यों में 5 दिनों तक होगी झमाझम बारिश

Monsoon Update 27 June 2022: मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि पश्चिमी राजस्थान में एक जुलाई को, उत्तराखंड में 30 जून को, पूर्वी राजस्थान में 27 और 28 जून को भारी बारिश होने वाली है. मंगलवार (28 जून) को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश होगी.

Monsoon Weather Update Monsoon Weather Update
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST
  • कल पश्चिमी यूपी में हो सकती है बारिश
  • गोवा, कर्नाटक में पांच दिनों तक बरसात के आसार

Weather Forecast, IMD Rain Alert: इन दिनों कई राज्यों में मॉनसून पहुंच चुका है और बाकी राज्यों में चंद दिनों के भीतर पहुंचने वाला है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों को लेकर मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें यूपी, बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान आदि जैसे राज्यों में आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इन राज्यों में बारिश होने की वजह से तापमान में भी कमी आएगी. उधर, गोवा, कर्नाटक आदि में पांच दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है. 

Advertisement

मौसम विभाग ने सिलसिलेवार ट्वीट करके जानकारी दी है कि पश्चिमी राजस्थान में एक जुलाई को, उत्तराखंड में 30 जून को, पूर्वी राजस्थान में 27 और 28 जून को भारी बारिश होने वाली है. मंगलवार (28 जून) को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश होगी. वहीं, 29 और 30 जून को हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश की संभावना है. उत्तराखंड की बात करें तो यहां 27 से 29 जून तक बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. इसके अलावा, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 28 से 30 जून के बीच में बरसात होगी.

इन राज्यों में भी होगी बरसात
अन्य राज्यों की बात करें तो 27 और 28 जून को पश्चिमी मध्य प्रदेश में, 28, 30 जून और एक जुलाई को पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बरसात की संभावना है. छत्तीसगढ़ में 28 जून से लेकर एक जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, विदर्भ में 27-29 जून के बीच बरसात की उम्मीद है. इसके अलावा, पश्चिमी मध्य प्रदेश में 29 जून से एक जुलाई के बीच बारिश हो सकती है. 

Advertisement

ओडिशा-झारखंड में कब होगी बरसात?
ज्यादातर राज्यों में इस सप्ताह बारिश होने वाली है. मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि ओडिशा में 29 जून से एक जुलाई के बीच बारिश होगी. झारखंड में 28 से 29 जून के बीच भारी बारिश होगी. बिहार की बात करें तो 27 और 30 जून को यहां भारी बारिश की संभावना जताई गई है. 

अगले पांच दिनों तक यहां होगी भारी बारिश
गोवा और कोंकण इलाके में अगले पांच दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने वाली है. उधर, गुजरात, तटीय कर्नाटक, केरल व माहे में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मध्य महाराष्ट्र में 27, 29 और 30 जून के बीच भारी बारिश होगी. सौराष्ट्र के दक्षिणी इलाकों में 27 जून और एक जुलाई को भारी बारिश होने वाली है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement