Advertisement

Weather Today: बिहार से राजस्थान तक इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट, जानें दिल्ली-यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम

उत्तर भारत के लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. इस बीच मॉनसून के लिए भी लोगों को थोड़ा और इंतजार करना होगा. मौसम विभाग ने बिहार, राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में हीटवेव को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. आइए जानते हैं देश भर के मौसम का हाल.

Weather Update Today: मौसम की जानकारी Weather Update Today: मौसम की जानकारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:23 AM IST

देश में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में मॉनसून उत्तर पूर्व भारत को कवर कर सकता है. हालांकि, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत नॉर्थ इंडिया के राज्यों में मॉनसून के लिए अभी और इंतजार करना होगा. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में मॉनसून का असर 1 जुलाई से दिखाई दे सकता है. फिलहाल, इन राज्यों के लोगों को गर्मी से राहत मिलती  नजर नहीं आ रही है.

Advertisement

इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज (रविवार), 11 जून को बिहार के कुछ हिस्सों में हीटवेव से गंभीर हीटवेव की स्थिति की आशंका जाहिर की है. वहीं, उत्तर प्रदेश, राजस्थान ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 1 या 2 स्थानों पर हीटवेव की स्थिति बन सकती है. इन राज्यों में ये स्थिति अगले कुछ दिन तक जारी रह सकती है.

अपने शहर का मौसम जानने के लिए यहां क्लिक करें...

नई दिल्ली के मौसम का हाल

मौसम विभाग की मानें नई दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के ऊपर ही दर्ज किया जाएगा. फिलहाल, लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. हालांकि, इस दौरान राजधानी में तेज हवाएं चल सकती हैं.अगले कुछ दिनों तक नई दिल्ली में आसमान साफ रहने और शुष्क मौसम का पूर्वानुमान है. 11 जून को राजधानी में न्यूनतम तापमान 28 तो अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.

Advertisement

दिल्ली में आज कितना रहेगा तापमान?

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश की बात करें तो लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में सुबह के वक्त आसमान साफ रहेगा. लखनऊ के अलावा राज्य के अन्य शहरों में भी तापमान 40 डिग्री के ऊपर दर्ज किया जा रहा है. फिलहाल कुछ दिनों तक उत्तर प्रदेश में लोगों को भीषण गर्मी और झुलसा देने वाली धूप से राहत नहीं मिलेगी. 

इन राज्यों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान दक्षिण पश्चिम मॉनसून के केरल और तमिलनाडु के और हिस्सों में आगे बढ़ने की संभावना है. इसके चलते पठानमथिट्टा, अलप्पुझा, त्रिशूर, कोझिकोड और कन्नूर जिलों में एक या दो स्थानों पर मध्यम वर्षा होने की संभावना है. केरल के अन्य सभी जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.

वहीं, मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश संभव है. तटीय कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

जबकि तटीय ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, गुजरात, विदर्भ और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement