मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार अगले 12 घंटे में बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम, असम, मेघालय, केरल, और कर्नाटक में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. जबकि पूर्वोत्तर भारत के बाकी भागों, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों, लक्षद्वीप और गुजरात में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में अगले 3-4 दिन में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण भारत में कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है.
मौसम विभाग ने 2 और 3 सितंबर को नॉर्थ-वेस्ट भारत के अधिकतर इलाकों में आंधी और गरज की संभावना जताई है. इसके साथ ही कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें- बाढ़-बारिश से डूबे MP-गुजरात के कई इलाके, आधे हिंदुस्तान पर आसमानी आफत
गुजरात में भारी बारिश के बाद राज्य के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. इस बीच नर्मदा बांध से पानी छोड़ा जा रहा है. भरुच ज़िले के आस-पास के गांव अलर्ट पर हैं.
मध्य प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ से राज्य के 14 जिलों में अब तक 7 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों को नुकसान हुआ है. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को आश्वासन दिया है कि सरकार उनके नुकसान की भरपाई की हर संभव कोशिश करेगी.
बिहार में बाढ़ प्रभावित इलाकों में नदियों का पानी कम होने तथा गांवों से पानी की निकासी के बाद लोग अब अपने घरों को लौटने लगे हैं. हालांकि, उनकी मुश्किलें अभी काफी कम नहीं हो रही हैं. बाढ़ प्रभावित इलाकों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले 12 घंटे में फिर बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग ने राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में 2 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग जयपुर के अनुसार नागौर सहित पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
महाराष्ट्र के भंडारा और गोंदिया जिले में बाढ़ ने तबाही मचा दी है. वैनगंगा नदी उफान पर है. बाढ़ की वजह से भंडारा जिले के करीब 30 गांव जबकि गोंदिया के 58 गांव टापू बन गए हैं.