
दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान के बढ़ने से लोगों को कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिली है. लेकिन मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश की संभावना जताई है जिससे ठंड के बढ़ने का अनुमान है. विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में अगले 24 से 48 घंटे में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं.
दिल्ली में सोमवार के बाद मंगलवार को भी न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. यहां का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सोमवार को 5.3 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, मंगलवार की सुबह दिल्ली के कई इलाकों में धुंध की चादर दिखी. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में दिल्ली में तापमान बढ़ सकता है. विभाग ने बताया कि नए बन रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अगले 3 दिन में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
रविवार सुबह दिल्ली में शीतलहर चली थी तथा न्यूनतम तापमान गिरकर 3.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था. मैदानी इलाकों में ठंडी एवं शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाओं की वजह से बीते हफ्ते में मंगलवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भी यहां शीतलहर चली थी.
कब होती है शीत लहर की घोषणा?
मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान के चार डिग्री सेल्सियस से कम होने पर शीत लहर की घोषणा की जाती है. वहीं, जब तापमान दो डिग्री सेल्यिसय या उससे भी कम हो जाए तो भीषण शीत लहर घोषित की जाती है. विभाग ने बताया कि रविवार को जनवरी में 7वां दिन था, जब शीतलहर चली. 2008 के बाद से जनवरी के महीने में शीतलहर के दिनों की यह सर्वाधिक संख्या है.
क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि 2008 में जनवरी में 12 दिन शीतलहर चली थी. 2019 तथा 2020 में जनवरी में एक-एक दिन शीतलहर चली थी. जनवरी 2013 में छह दिन शीतलहर चली थी. नववर्ष के पहले दिन यहां का न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो बीते 15 वर्ष में सबसे कम था.
कश्मीर में लोगों को राहत
कश्मीर में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के बाद घाटी में लोगों को शीत लहर से थोड़ी राहत मिली. वहीं श्रीनगर सहित कई इलाकों में ताजा बर्फबारी भी हुई. अधिकारियों ने बताया कि रविवार रात से हो रही बर्फबारी के कारण शहर की सड़कों पर बर्फ की पतली परत के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. श्रीनगर में अभी भी न्यूनतम तापमान -8 डिग्री सेल्सियस के करीब है.
यूपी में बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश में पिछले करीब एक पखवाड़े से जारी सर्दी के सितम के बीच आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना है. आंचलिक मौसम केंद्र के रिपोर्ट के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है जबकि 4 फरवरी को पूरे राज्य में कई स्थानों पर वर्षा होने का अनुमान है.
रिपोर्ट के अनुसार पिछले गत 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ इलाकों में शीतलहर का प्रकोप रहा. इस अवधि में राज्य के मुरादाबाद मंडल में दिन के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, वाराणसी तथा कानपुर इत्यादि मंडलों में भी अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहा.
अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में जबरदस्त शीतलहर चलने का पूर्वानुमान है. आगामी 3 फरवरी को राज्य के पश्चिमी इलाकों में कुछ स्थानों पर जबकि 4 फरवरी को पूरे प्रदेश में कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है.
MP में कड़ाके की ठंड से राहत
मध्य प्रदेश में तापमान में हुई बढ़ोतरी के कारण एक सप्ताह से जारी कड़ाके की ठंड से लोगों को राहत मिलनी शुरू हो गई है. मौसम विभाग भोपाल कार्यालय के मौसम वैज्ञानिक पी के साहा के मुताबिक पड़ोसी राजस्थान में चक्रवाती हवाओं का प्रभाव बना हुआ हुआ है, जिसके कारण मध्य प्रदेश में सोमवार से तापमान बढ़ने लगा है.
इससे यहां के लोगों को काफी राहत मिली है. विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में गुरुवार और शुक्रवार को कुछ स्थानों पर बादल छाने और बारिश व ओले गिरने का अनुमान है.