Advertisement

Weather Forecast Updates: यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें दिल्ली में कब कम होगा तापमान

Weather Forecast Updates: बंगाल की खाड़ी के उत्तर में 11 जून को कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना के कारण पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर बारिश हो सकती है और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.

Weather Forecast Updates, Rain Alert In Delhi Weather Forecast Updates, Rain Alert In Delhi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

मॉनसून इस बार जिस तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है, उसे देखते हुए माना जा रहा है कि दिल्ली में तय वक्त से पहले ही बारिश शुरू हो जाएगी. आमतौर पर दिल्ली में मॉनसून 27 जून के आसपास दाखिल होता है. लेकिन इस बार इसके 13-14 जून तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. यानी दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिलने में ज्यादा वक्त बाकी नहीं है. 

Advertisement

अगले कुछ दिनों में मॉनसून तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के बचे हुए सभी हिस्सों में सक्रिय हो जाएगा. वहीं, 4-5 दिनों में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, बिहार, झारखंड, गुजरात, तेलंगाना समेत करीब 14 राज्यों में तेज बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक 10 जून के बाद पूर्वी भारत और उससे लगे मध्य भारत में खासकर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के गांगीय क्षेत्र में मॉनसून की एंट्री होगी, जिसके बाद भारी बारिश की संभावाना है. इसके अलावा 11 जून को बंगाल और बिहार, 11-12 जून को पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने की आशंका है. 

बंगाली की खाड़ी में बन रहा दबाव क्षेत्र
बंगाल की खाड़ी में इस मॉनसून का पहला कम दबाव का क्षेत्र तैयार हो रहा है. इसके असर से ओडिशा, सिक्किम, झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ हिस्सों में मॉनसून पहुंच जाएगा. दूसरी ओर दक्षिणी गुजरात के तट पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इसके असर से कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिणी गुजरात, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में 11-13 जून के बीच भारी बारिश होने की आशंका है. 

Advertisement

दिल्ली वालों को कब मिलेगी गर्मी से राहत?
दिल्ली वाले चिलचिलाती गर्मी से परेशान हैं और राहत के लिए बारिश का इंतजार कर रहे हैं. मौसम विभाग का मानना है कि फिलहाल दिल्ली वालों की ये ख्वाहिश पूरी होना मुमकिन नहीं है. विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में जमकर गर्मी पड़ेगी और पारा 43 डिग्री सेल्सियस के पार भी जा सकता है. बुधवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली का न्यूनतम तापमान 31.4 डिग्री रहा, जो इस साल में सबसे अधिक न्यूनतम तापमान है.

दिल्ली वालों के लिए राहत की बात ये है कि शनिवार से पारा नीचे गिरना शुरू हो जाएगा. यही नहीं अगले सोमवार यानी 14 जून को अधिकतम तापमान नीचे गिरकर 34 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा. इस दौरान राजधानी में बारिश होने से लोगों को गर्मी के प्रकोप से राहत मिलेगी. और 12 और 13 जून को गरज के साथ छींटे पड़ने का भी अनुमान है.

यूपी में बारिश
पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी से जूझ रहे उत्तर प्रदेश के लोगों को जल्द राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने सप्ताह के आखिरी में प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में प्री मॉनसून की बारिश होने की संभावना जताई है. आगामी 11 जून से प्रदेश के पूर्वी हिस्सों के अधिकतर इलाकों में और पश्चिमी भागों में कुछ स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है. वहीं, 12 जून को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने की प्रबल संभावना है.

Advertisement

हालांकि, गुरुवार की सुबह भी प्रदेश में बारिश हुई. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में गुरुवार की सुबह तेज बारिश देखने को मिली. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के चांदपुर, रामपुर, मुरादाबाद, बिलारी, अमरोहा, गढ़मुक्तेश्वर, स्याना और आसपास के क्षेत्रों में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

बंगाल में अलर्ट
बंगाल की खाड़ी के उत्तर में 11 जून को कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना के कारण पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर बारिश हो सकती है और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. मौसम विभाग के मुताबिक कम दबाव क्षेत्र के बनने से 13 जून तक पश्चिम बंगाल के जिलों में अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज के साथ बौछारें पड़ने तथा कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. गुरुवार को कोलकाता, हावड़ा और हुगली जिलों में शुक्रवार से भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना के मद्देनजर मछुआरों को 11 जून से समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है.

जम्मू में पार 42 डिग्री पार
जम्मू में बुधवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा और तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जम्मू में न्यूनतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सीजन के औसत तापमान से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. जम्मू-कश्मीर के अधिकतर भागों में बीते एक सप्ताह से चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है. हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक यहां 11 और 12 जून को छिटपुट जबकि 13 जून को व्यापक बारिश होने का अनुमान है.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement