
उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड (Severe Cold) का सितम जारी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 3 डिग्री पहुंच गया तो वहीं, पंजाब एवं हरियाणा के अधिकतर हिस्सों में शीतलहर (Cold Wave) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है.
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में अगले 3-4 दिनों में ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी राज्यों में शीतलहर चल रही है. जिससे न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) में गिरावट आ रही है.
दिल्ली के 3 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का पारा
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली का न्यूनतम तापमान बुधवार को लुढ़कर 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली में 14 जनवरी से 19 जनवरी तक न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
देखें: आजतक LIVE TV
पंजाब-हरियाणा में शीतलहर से बढ़ी ठंड
दिल्ली से सटे राज्य पंजाब और हरियाणा में पिछले एक सप्ताह से शीतलहर जारी है. हरियाणा के नारनौल में बुधवार को सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज किया गया. नारनौल में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि हिसार में भी तापमान दो डिग्री सेल्सियस के नीचे रहा. हिसार में न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.
बिहार में भी शीतलहर की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. बिहार में पछुआ सर्द हवाओं की वजह से एक बार फिर ठंड बढ़ गई है. पटना-गया समेत कई जिलों में 20 किलोमीटर की रफ्तार से सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ी है. मौसम विभाग मुताबिक अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही हालात रहेंगे.