Advertisement

Weather Update: ठंड...कोहरा...शीतलहर और बादलों का डेरा, जानें 26 जनवरी को कैसा रहेगा देश का मौसम

North India Weather: मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 26 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा, बादलों का पेहरा और शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. जबकि 27 जनवरी से सर्द हवाएं और शीतलहर ठिठुरन बढ़ाएगी.

Weather Forecast Updates For Republic Day: मौसम की जानकारी Weather Forecast Updates For Republic Day: मौसम की जानकारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST
  • दिल्ली में सर्द हवाओं का प्रकोप जारी
  • उत्तर भारत में शीतलहर, पहाड़ों पर बर्फ
  • अगले कुछ दिन सताएगी ठंड-ठिठुरन

IMD Weather Forecast: उत्तर भारत में सर्दी का सितम और ठिठुरन कम होने का नाम नहीं ले रही है.  उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा से लेकर राजस्थान तक सभी राज्य ठंड से बेहाल हैं. पहाड़ी राज्य कश्मीर से लेकर हिमाचल और उत्तराखंड में हिमपात से शीतलहर (Cold Wave) बढ़ गई है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर भारत में अभी शीतलहर जारी रहने के संकेत दिए हैं. 

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक,  उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, कच्छ और राजस्थान में अगले 2 दिनों में शीतलहर (Cold wave) का प्रकोप और बढ़ेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 26 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा, बादलों का पेहरा और शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. जबकि 27 जनवरी से सर्द हवाएं और शीतलहर ठिठुरन बढ़ाएगी.

पहाड़ों पर बर्फबारी (Snowfall) से देश की राजधानी दिल्ली भी जम गई है. राष्ट्रीय राजधानी में पारा लुढ़ककर 6 डिग्री तक जा पहुंचा है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में अभी सर्दी सितम जारी रहेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 30 जनवरी तक उत्तर भारत में ठंड की मार अभी और पड़ेगी.

मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में भले ही इस हफ्ते और बारिश न हो लेकिन ठंड (Cold Weather) का सितम जारी रहेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार, अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. 

Advertisement

दिल्ली के मौसम की जानकारी

IMD के अनुसार, 26 जनवरी को दिल्ली में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को राजपथ पर भव्य गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन होना है. ऐसे में कोहरे के साथ 26 जनवरी का स्वागत होगा.  

Delhi Weather Forecast IMD Updates

मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिन में उत्तर पश्चिम तथा मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है, जिससे दिल्ली में ठंड बढ़ सकती है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात तथा महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में शीतलहर चल सकती है. अगले दो से तीन दिन में पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, सिक्किम, मेघालय और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में घने से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement