Advertisement

पंजाब से बिहार तक घना कोहरा, दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में बारिश की संभावना, ठंड के बीच मौसम पर आया ये अलर्ट

North India Weather: पंजाब, बिहार, हरियाणा, दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्य आज (मंगलवार) भी घने कोहरे की चादर में लिपटे हैं. सर्दी और ठिठुरन के बीच मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में अगले दो दिन में हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना व्यक्त की है.

Cold Weather in North India Cold Weather in North India
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST

IMD Weather Alert in North India: उत्तर भारत के अधिकतर राज्य कड़ाके की ठंड के बीच घने कोहरे की मार झेर रहे हैं. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा से लेकर बिहार तक कई इलाकों में घने से बहुत घना कोहरा छाया है. हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बीते दिन की तुलना में आज (मंगलवार), 10 जनवरी को घने कोहरे से मामूली राहत है. जबकि ठंडी हवाओं का असर बरकरार है.

Advertisement

सर्दी और ठिठुरन के बीच मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में अगले दो दिन में हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना व्यक्त की है. आज के मौसम की बात करें तो सुबह करीब 5.30 बजे पंजाब, बिहार, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में घने से बहुत घने कोहरे की चादर देखने को मिली. 

Dense Fog layer Today 10 Jan

कोहरे के कारण आज भी उत्तर रेलवे की कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देर से चल रही हैं और फ्लाइट्स भी प्रभावित हैं. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) से काठमांडू, जयपुर, शिमला, देहरादून जाने वाली फ्लाइट्स लेट हैं. जबकि कोहरे के कारण उत्तर रेलवे की 36 ट्रेनें देर से चल रही हैं. 

मौसम विभाग के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली और उत्तर-पश्चिम भारत के लोगों को आज ठंड से कुछ राहत मिलेगी लेकिन अगले दो दिन में हल्की बारिश से फिर ठंड बढ़ने की संभावना है. हालांकि, घने कोहरे की स्थिति कम हो सकती है.

Advertisement

मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली, हरियाणा, यूपी और पंजाब में 11 और 12 जनवरी को हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल इन राज्यों में बर्फबारी का असर दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों के मौसम पर भी पड़ेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement