भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगले 2 घंटे के दौरान हरियाणा में सादुलपुर, पिलानी, कैथल, पलवल, मानेसर, सोहना, गुरुग्राम के आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी और दक्षिण, दक्षिण पश्चिम दिल्ली, जट्टारी, औरंगाबाद के अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी.
जयपुर समेत राजस्थान के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना है.
कर्नाटक में मॉनसूनी बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक यहां 3 सितंबर से लेकर 7 सितंबर तक बारिश जारी रहेगी.
केदारघाटी में भी मूसलाधार बारिश और भूस्खलन की वजह से करीब 12 मोटरमार्ग को नुकसान हुआ है और उन्हें बंद करना पड़ा है. पहाड़ टूटने की वजह से प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता- दुगलविटा को जोड़ने वाला वैकल्पिक मोटरमार्ग भी हफ्ते भर से बंद पड़ा है. रास्ते खराब होने से कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.
गुजरात के पाटन में भी किसान बाढ़ से बर्बादी का रोना रो रहे हैं. सरकार का कहना है कि बाढ़ प्रभावित किसानों को सरकार ने मदद की है. लेकिन किसानों का कहना है कि सिर्फ 33 फीसदी किसानों को ही फसल की भरपाई की गई है जिसकी वजह से किसानों में नाराजगी बढ़ रही है.
देहरादून-मसूरी रोड पर पहाड़ के टूट के गिर जाने के बाद सड़क को खाली करने का काम जारी है.
उत्तर प्रदेश में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से प्रयागराज के निचले इलाकों में पानी भर गया है.
वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से मणिकर्णिका घाट पर शवजलाने में परेशानी हो रही है. जलस्तर बढ़ने की वजह से पितृपक्ष में लोग तर्पण भी छत से कर रहे हैं.
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पूर्वोत्तर भारत और जम्मू कश्मीर में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
गुजरात के भरूच जिले में नर्मदा नदी का पानी छोड़े जाने से कई गांव में बाढ़ का पानी भर गया है. जिले के अंकलेश्वर और झगडीया तहसील में फसलों को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. सैकड़ों एकड़ में फसल बर्बाद हो गई है.
पहाड़ों की रानी मसूरी में पहाड़ दरकने और फिर टूटकर धराशायी होने रास्तों को भारी नुकसान पहुंचा है. गलोगी धार के पास पहाडों का मलबा और बोल्डर गिरने से सड़क पूरी तरह से बंद हो गई है. कई मुसाफिर जो उस वक्त रास्ते पर थे उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई. PWD की टीमें जेसीबी की मदद से रास्ता खाली करने में लगी हुई हैं.
राजस्थान के झालावाड़ में तांडव मचाती लहरें लोगों को डरा रही हैं. यहां एक युवक काफी देर तक लहरों के बीच फंसा रहा और फिर तेज बहाव का शिकार हो गया. पानी में डूबने के बाद उसकी लाश मिल गई है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग(IMD) के मुताबिक अगले 2 घंटे में उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद और उसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश होगी.
नेपाल के बागलुंग में बुधवार को भारी बारिश के बाद आई बाढ़ और भूस्खलन में 2 लोगों की मौत हो गई और 8 से ज्यादा लोग लापता हो गए.
बिहार के छपरा में बाढ़ से हुई तबाही में खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो चुकी है. ऐसे में किसानों को जानवरों के लिए चारे का इंतजाम करना मुश्किल पड़ रहा है. कई किसान तो ऐसे हैं जो जानवरों का पेट भरने के लिए चारा खरीद कर खिलाने को मजबूर हैं.
संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियां उफान पर हैं. संगम के कई घाट भी बाढ़ में डूबे हैं. कुछ दुकानों और मकानों को भी बाढ़ ने अपनी जद में ले लिया है. वहीं, वाराणसी में भी गंगा किनारे कई घाट पानी में समा चुके हैं. मंदिर डूब गए हैं.