
देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश की गतिविधियां जारी हैं. कई इलाकों में भारी बारिश के चलते आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो देश के कई हिस्सों में अभी बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. हालांकि, बारिश की तीव्रता में कमी दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, तेलंगाना, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र में आज यानी शुक्रवार से बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज की जाएगी. हालांकि महाराष्ट्र में आज फिर बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. तेलंगाना में भी ऑरेंज अलर्ट जारी है.
मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिलो सहित महाराष्ट्र के कई हिस्सों में जोरदार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. हिंगोली के हालात बेहद खराब हैं. राज्य में एनडीआरएफ की 13 टीमें तैनात की गई हैं. मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर लैंडस्लाइड की घटनाएं लगातार हो रही हैं. नांदेड़, गढ़चिरौली, अकोला जैसे शहरों में सैलाब जैसे हालात बने हुए हैं. तेलंगाना में पिछले कुछ दिनों में तेज बारिश हो रही है. मुलुगु जिले में बाढ़ का संकट गहराने लगा है. सड़कों पर पानी भरने से कई गांवों का संपर्क कट चुका है.
मौसम विभाग ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक, पूर्वी भारत के हिस्सों में 29 जुलाई से बारिश की तीव्रता में बढ़त दर्ज की जाएगी. वहीं, दक्षिण प्रायद्वीपीय के हिस्सों में बारिश की तीव्रता में कमी दर्ज की जाएगी.
नई दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में आज यानी 28 जुलाई को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आसमान में बादलों का डेरा रहेगा और गरज के साथ मध्यम बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती हैं. मौसम विभाग की मानें तो वीकेंड पर भी दिल्ली में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी.
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गरज के साथ बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा सकती है. वहीं, गाजियाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी.
अन्य राज्यों के हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़ और उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं, गुजरात, झारखंड, दक्षिणी हरियाणा, बिहार, दक्षिणी पंजाब, लक्षद्वीप, रायलसीमा और तमिलनाडु में हल्की बारिश हो सकती है.