Advertisement

Weather Today: कहीं लू तो कहीं भयंकर बारिश और बर्फबारी... इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

10 से 12 मार्च के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के राज्यों में भारी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. होली से पहले सौराष्ट्र और कच्छ समेत गुजरात के इलाकों में हीटवेव चलने की भी आशंका है. गोवा और कोंकण में भी गर्मी खूब सताएगी.

Weather Update Weather Update
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST

इराक के ऊपर चक्रवाती पररिंचरण के रूप में नया पश्चिमी विक्षोभ निचले से ऊपरी क्षोभमंडल स्तरों पर देखा जा रहा है. इसके धीरे-धीरे पूर्व की ओर बढ़ने और 10 से 12 मार्च के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के राज्यों को प्रभावित करने के आसार हैं. इसका असर राज्यों पर पड़ने वाला है. आइये जानते हैं, आज देशभर के मौसम पर क्या असर देखने को मिल सकता है.

Advertisement

बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

10 से 15  मार्च को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में गरज और बिजली के साथ व्यापक रूप से हल्की या मध्यम बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है. इसी अवधि के दौरान हिमाचल प्रदेश में गरज और बिजली के साथ छिटपुट रूप से हल्की या मध्यम बारिश या बर्फबारी और उत्तराखंड में गरज और बिजली के साथ हल्की-मध्यम बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है.

मैदानी इलाकों में इसका असर कुछ दिनों बाद देखने को मिलेगा. 12 से 13 मार्च को पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश और 13 से 15 मार्च को पश्चिमी राजस्थान में और 15 मार्च को पूर्वी राजस्थान में आंधी और बिजली गिरने के साथ हल्की या मध्य बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 12 मार्च के दौरान सौराष्ट्र और कच्छ में, 10-12 मार्च के दौरान गुजरात क्षेत्र में तथा 10 मार्च को कोंकण और गोवा में लू चलने की संभावना है. यानी होली से पहले सौराष्ट्र और कच्छ समेत गुजरात के इलाकों में हीटवेव चलने की भी आशंका है. गोवा और कोंकण में भी गर्मी खूब सताएगी.

Advertisement

दिल्ली के मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, आज, 10 मार्च को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, दिल्ली और आसपास के इलाकों में 11 और 12 मार्च को तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है. इन दिनों में पूरे इंडो गंगेटिक प्लेन में 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement