
मार्च का महीना सर्दी से बसंत में परिवर्तन का दौर होता है और इसके बाद प्री-मॉनसून सीजन की शुरुआत होती है. इस महीने में तापमान भी तेजी से बढ़ता है. हालांकि ऐसा महीने के दूसरे हिस्से में होता है. लेकिन अभी भी देश के कई हिस्सों में बारिश-बर्फबारी का सिलसिला जारी है. आइये जानते हैं, आज, 4 मार्च को मौसम का हाल कैसा रहेगा.
हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.अरुणाचल प्रदेश में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है. लक्षद्वीप और केरल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.
कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी का अलर्ट
उत्तर पाकिस्तान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी हो सकती है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भी भूस्खलन और मिट्टी धंसने की घटनाएँ हो सकती हैं. वहीं, उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट होने के आसार हैं.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में इन दिनों मौसम साफ बना हुआ है. आगे भी यहां धूप खिली रहेगी, जिससे दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी. पश्चिमी विक्षोभ के हटने के बाद 4 मार्च और 5 मार्च को सतही हवाएँ तेज हो जाएंगी, जिससे गर्मी की तीव्रता थोड़ी कम होगी और तापमान घटकर लगभग 27°C या इसके आसपास तक आ सकता है. हालांकि, मध्य सप्ताह के बाद फिर से तापमान बढ़ेगा और सप्ताहांत तक तापमान 30°C को पार कर सकता है. अगले सप्ताह की शुरुआत में तापमान में ज्यादा बढ़ने की संभावना है.