Advertisement

Weather Today: पंजाब-हरियाणा-UP से दिल्ली तक तेज हवाओं ने बढ़ाई ठंड, मुंबई में लू का खतरा, जानें देशभर का मौसम

पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, विदर्भ, राजस्थान, गुजरात और उत्तर महाराष्ट्र में उत्तर-पश्चिमी दिशा से तेज़ हवाएँ जारी रहेंगी, जिसके बाद इनकी गति में कमी आएगी. आइये जानते हैं, देशभर का मौसम.

Delhi Weather Delhi Weather
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST

मार्च महीने का एक हफ्ता गुजरने को है और देशभर में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. कहीं तेज हवाएं ठंड बढ़ा रही हैं तो कहीं तापमान में रिकॉडतोड़ इजाफा हो रहा है. वहीं पहाड़ों पर अब भी बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. आइये जानते हैं, देशभर का मौसम.

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, विदर्भ, राजस्थान, गुजरात और उत्तर महाराष्ट्र में उत्तर-पश्चिमी दिशा से तेज़ हवाएँ जारी रहेंगी, जिसके बाद इनकी गति में कमी आएगी. वहीं, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. लक्षद्वीप और केरल में कहीं-कहीं हल्की बारिश संभव है और राजस्थान और गुजरात में अधिकतम तापमान और कम हो सकता है.

Advertisement

दिल्ली का मौसम

तेज सतही हवाओं के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट देखी जा रही है तेज हवाए गर्मी को कम कर देती हैं और इसलिए दिल्ली में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक आ गया. हालांकि आज इसमें कुछ बढ़त की संभावना है. दिल्ली में आज भी तेज हवाएं चलेंगी. इस दौरान न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. लेकिन ठंडी हवाओं से तापमान और कम महसूस हो रहा है और सर्दियों का एहसास बढ़ रहा है.

मुंबई में लू की संभावना

दूसरी तरफ देश की आर्थिक राजधानी मुंबई गर्मी से जूझ रही है. स्काईमेट के मुताबिक, उत्तर भारत में 8 मार्च को एक पश्चिमी विक्षोभ पहुंचने की संभावना है, जिससे सामान्य हवाओं के प्रवाह में बदलाव आएगा. कोकण और उत्तर मध्य महाराष्ट्र तक पहुंचने वाली एंटीसाइक्लोनिक (प्रतिचक्रवाती) हवाओं का प्रवाह बाधित हो जाएगा. इस अव्यवस्थित हवाओं के कारण 8 से 11 मार्च के बीच दिन का तापमान 37°C से अधिक पहुंच सकता है. इस अचानक बढ़ोतरी के कारण मुंबई और उपनगरों में लू जैसी स्थितियां बन सकती हैं.

Advertisement

पहाड़ों पर फिर शुरू होगा बर्फबारी का दौर

वहीं पहाड़ों पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ 9 से 12 मार्च के बीच फिर से सक्रिय होगा. इससे एक और बर्फबारी का दौर देखने को मिल सकता है. पहले हुई भारी बर्फबारी और इस आगामी बर्फबारी के चलते पहाड़ों पर अभी ठंड का दौर जारी रहने वाला है. बता दें कि ताजा बर्फबारी से  किसानों को तो राहत मिली है लेकिन भूस्खलन जैसी स्थितियों से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement