Advertisement

Weather Update: आ गई गर्मी! उत्तर भारत में चढ़ने लगा पारा, अब सताएगा शुष्क मौसम, जानें IMD ताजा अपडेट

पश्चिमी विक्षोभ और उससे जुड़े चक्रवाती प्रभावों के कारण उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में पिछले 3-4 दिनों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. इस बारिश की वजह से अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया. हालांकि, अब मौसम साफ हो गया है.

Weather Update Weather Update
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

पिछले दिनों पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई राज्यों में बारिश हुई और तापमान में गिरावट देखी गई, जिससे गर्मी से राहत मिली थी और मौसम सुहावना हो गया था लेकिन अब उत्तर भारत में गर्मी का दौर शुरू होने वाला है. अब मौसम में यू-टर्न के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में तापमान लगातार बढ़ने वाला है और फिलहाल बारिश के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं.

Advertisement

उत्तर भारत में अब सताएगी गर्मी

वहीं, मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ और उससे जुड़े चक्रवाती प्रभावों के कारण उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में पिछले 3-4 दिनों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. इस बारिश की वजह से अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया. हालांकि, अब मौसम साफ हो गया है और 20 से 23 मार्च के बीच तापमान फिर से बढ़ने की संभावना है.

कई राज्यों में लू का दौर जारी

आज के मौसम की बात करें तो 18 मार्च को ओडिशा में लू से लेकर भीषण लू की स्थिति बनी रह सकती है. विदर्भ, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तर तेलंगाना और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में भी लू की स्थिति बनने की संभावना है. अगले 5 दिनों तक तटीय गुजरात के कुछ हिस्सों और आज उत्तर आंतरिक कर्नाटक में गर्म और उमस भरा मौसम बना रह सकता है.

Advertisement

इन राज्यों में बारिश के आसार

असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आज मार्च को गरज-चमक, बिजली गिरने और तेज़ हवाओं के साथ बारिश हो सकती है, इसके बाद बारिश की तीव्रता कम हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश में अगले 6 दिनों तक गरज-चमक और तेज़ हवाओं के साथ बारिश की संभावना है, जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement