
Weather update: राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बेमौसम बारिश से तापमान में गिरावट आई है. राजस्थान के कई शहरों में शुक्रवार सुबह से बारिश हो रही है. इसके चलते सर्दी बढ़ गई है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से शनिवार को भी देश के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिलेगी.
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के डबोक में सबसे अधिक 67.8 मिमी बारिश हुई है. जबकि चित्तौड़गढ़ में 21 मिमी, कोटा में 9.4 मिमी, बूंदी में 7.0 मिमी, अजमेर में 2.3 मिमी और सिरोही में 2.0 मिमी बारिश हुई है. बारिश के चलते इन इलाकों में ठंड बढ़ गई है. इसी बीच मौसम विभाग ने आज (शनिवार) यानी 20 नवंबर को भी कुछ इलाकों में बारिश होने का अनुमान जताया है.
उत्तर प्रदेश और इसके आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को बारिश के अनुमान हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आगरा, मथुरा से प्रयागराज तक के इलाकों जिनमें कानपुर, ललितपुर, झांसी, महोबा आदि में वर्षा हो सकती है. जबकि, वाराणसी, गोरखपुर, आजमगढ़, लखनऊ और इसके आसपास के इलाके में मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार 24 नवंबर से गलन और शीतलहर शुरू हो सकती है.
तेलंगाना में भी हो सकती है बारिश -
मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अनुमान के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाला क्षेत्र बनने से तेलंगाना के कुछ इलाकों में इस सप्ताहांत में बारिश के आसार हैं. हैदराबाद मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के नालगोंडा व यादाद्री समेत कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.
आंध्र प्रदेश में बुरा हाल -
आंध्र प्रदेश में बारिश के चलते भयंकर तबाही हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके चलते अबतक 17 लोगों की मौत हो गई और 100 लोग लापता है. तिरुपति में सैकड़ों तीर्थयात्री भीषण बाढ़ में फंसे हुए हैं. वायुसेना, एसडीआरएफ और अग्निशमन सेवाओं के कर्मियों ने बाढ़ में फंसे कई लोगों को बचाया है.
ये भी पढ़ें -