Advertisement

Weather Today: उत्तराखंड-हिमाचल समेत कई राज्यों में आज भी होगी बारिश, जानें कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

Weather Forecast Today: देश के ज्यादातर राज्यों में इन दिनों बरसात हो रही है. भारी बारिश से कई राज्यों में जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. यूपी, बिहार के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. मौसम विभाग (IMD) ने आज के लिए भी कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. दिल्ली, बिहार जैसे उत्तर भारत के राज्यों से लेकर केरल, कर्नाटक जैसे दक्षिण के राज्यों में बरसात हो सकती है.

Weather Update Today Weather Update Today
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST

Weather Update Today: उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक के राज्यों में इन दिनों तेज बरसात का दौर जारी है. बीते दिन केरल, कर्नाटक, एमपी, दिल्ली, उत्तराखंड आदि राज्यों में तेज बरसात हुई. इसके अलावा, यूपी, गुजरात के भी कुछ हिस्सों में बारिश हुई. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज भी ज्यादातर राज्यों में बारिश होगी. 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी आज (बुधवार) बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा. गुजरात में भी इन दिनों जबरदस्त बारिश हो रही है. अहमदाबाद में आज का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां आज बारिश के आसार हैं. 

Advertisement

मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां आज तेज बारिश हो सकती है. भोपाल में आज का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा. भोपाल में आज तेज बारिश होगी. 

पहाड़ी राज्यों की बात करें तो उत्तराखंड में आज भी बारिश होगी. देहरादून में आज का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां भी बारिश की संभावना है. हिमाचल प्रदेश की बात करें तो शिमला का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां भी हल्की बारिश होगी. 

जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 26.0 35.0
श्रीनगर 15.0 31.0
अहमदाबाद 27.0 34.0
भोपाल 23.0 30.0
चंडीगढ़ 27.0 35.0
देहरादून 24.0 33.0
जयपुर 24.0 36.0
शिमला 19.0 26.0
मुंबई 25.0 33.0
लखनऊ 25.0 35.0
गाजियाबाद 26.0 34.0
जम्मू 24.0 36.0
लेह 11.0 26.0
पटना 27.0 33.0

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश का अनुमान है. राजधानी लखनऊ में आज का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे. उधर, बिहार की बात करें तो यहां भी झमाझम बारिश जारी रहेगी. पटना में आज का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा. पटना में तेज बारिश की संभावना है. 

Advertisement

दिल्ली के मौसम की जानकारी

Delhi Weather Update

कर्नाटक में बारिश से अब तक इतना हुआ नुकसान
कर्नाटक में भी बारिश ने इस सीजन कहर बरपाया है. कर्नाटक सरकार ने जून के बाद से 7,647.13 करोड़ रुपये के बारिश से संबंधित नुकसान का अनुमान लगाया है और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) के मानदंडों के अनुसार 1,0122.5 करोड़ रुपये की राहत के लिए केंद्र को एक प्रस्ताव भेजा जा रहा है.

राजस्व मंत्री आर. अशोक ने मंगलवार को कहा कि यह केंद्र सरकार से राज्य में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए एक अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम की प्रतिनियुक्ति करने के लिए भी कहेगा. उन्होंने बारिश से प्रभावित लोगों को राज्य द्वारा प्रदान किए जा रहे मुआवजे की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार प्रभावित लोगों के साथ है और उनके जीवन के पुनर्निर्माण में हर संभव सहायता प्रदान करेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement