Advertisement

IMD Weather Update: इन दो राज्यों में उमस वाली गर्मी करेगी परेशान, जानें दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम

देश के पहाड़ी राज्यों में आज, 29 अगस्त को बारिश की हल्की गतिविधियां दर्ज की जाएंगी. मौसम विभाग की मानें तो दो राज्यों में उमसवाली गर्मी लोगों को परेशान करेगी. आइए जानते हैं आज के मौसम पर आईएमडी ने क्या दी जानकारी.

IMD Weather Update (Representational Image) IMD Weather Update (Representational Image)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST

देशभर के ज्यादातर राज्यों से अब भारी बारिश का दौर खत्म हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, देश के पहाड़ी हिस्सों में अब हल्की बारिश और बूंदाबांदी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. उत्तर पूर्वी भारत के राज्यों में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. वहीं, तमिलनाडु और केरल में अगले तीन दिनों तक उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है. 

Advertisement

नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में आज यानी 29 अगस्त को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, नई दिल्ली में आज आंशिकतौर पर बादल छाए हने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो 30 अगस्त को दिल्ली में तेज हवाएं चल सकती हैं. हालांकि, बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है.

Delhi Weather Update

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में भी आज आंशिकतौर पर बादल छाए रह सकते हैं. गाजियाबाद की बात करें तो यहां आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में भी आज आशिंकतौर पर बादल छाए रहेंगे.

Advertisement

अन्य राज्यों का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, आज पूर्वोत्तर भारत, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में भी हल्की से मध्यम बारिश संभव है. पश्चिमी हिमालय, उत्तरी पंजाब और हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, दक्षिणी छत्तीसगढ़, आंतरिक कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement