Advertisement

पश्चिम बंगाल-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें देश के मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, 17 से 20 मार्च के बीच मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं. वहीं पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना भी जताई गई है.

Weather Update Weather Update
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST

उत्तर भारत में दिन के तापमान में वृद्धि होने से गर्मी का अहसास होने लगा है. हालांकि रात में अभी भी हल्की ठंडक बनी हुई है. मौसम विभाग की मानें तो 17 से 20 मार्च के बीच मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं. वहीं पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना भी जताई गई है. 

देश की मौसमी गतिविधियां
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश और आसपास के निचले स्तरों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. वहीं एक ट्रफ रेखा गंगीय पश्चिम बंगाल से लेकर ओडिशा होते हुए उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश तक फैली हुई है. इसके अलावा एक ट्रफ रेखा पूर्वी विदर्भ से लेकर तेलंगाना और रायलसीमा होते हुए उत्तरी तमिलनाडु तक फैली हुई है.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक 

उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और इससे जुड़े इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं एक और चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर है. इन्हीं कारणों की वजह से देश के मौसम बदलाव देखने को मिल रहा है. 

दिल्ली का मौसम
दिल्ली में तेज धूप निकलने से दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है. हालांकि रात में हल्की अभी भी हल्की ठंडक बनी हुई है. मौसम विभाग की मानें तो इस पूरे हफ्ते दिल्ली का मौसम साफ रहेगा. IMD के मुताबिक, इस पूरे सप्ताह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 30 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 

देश के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, 17 मार्च यानी आज बारिश की गतिविधि गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड के कुछ हिस्सों तक पहुंचने की उम्मीद है. वहीं पश्चिम बंगाल में 17 से 20 मार्च के बीच ओले गिरने और तेज बारिश के आसार हैं.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 

इसके अलावा झारखंड, ओडिशा, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्यप्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. 18 और 19 मार्च को पूर्वी मध्य प्रदेश में भी ओलावृष्टि की गतिविधियां देखने को मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement