
देश की राजधानी दिल्ली पिछले हफ्ते से प्रदूषण का कहर झेल रही है. लेकिन अब धीरे-धीरे इसमें कोहरे की धुंध भी मिलती जा रही है. दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई इलाकों में भी धुंध का सितम जारी है. वहीं, मध्य प्रदेश में भी हल्के कोहरे की शुरुआत हो गई है. हालांकि, राजस्थान में अभी आसमान साफ चल रहा है. इसके अलावा दक्षिण के कई राज्यों में अब भी बारिश का सितम जारी है. आइए जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली की हवा आज, 7 नवंबर को भी बहुत खराब कैटेगरी में है. सुबह के वक्त आसमान में धुंध छाई हुई है. हालांकि, बीते दो दिनों की तुलना में इसमें मामूली सुधार देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में सुबह के वक्त कोहरे की भविष्यवाणी की है, जिससे माना जा सकता है कि यह कोहरे और स्मॉग का मिश्रण है. हालांकि,दिन चढ़ने के साथ आसमान साफ होने की संभावना है. वहीं, तापमान की बात करें तो दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
यूपी की राजधानी लखनऊ में आज धुंध भी देखने को मिलेगी और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. बता दें कि लखनऊ में अगले पूरे हफ्ते धुंध देखी जा सकती है. वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा की बात करें तो यहां आज कोहरे की मोटी लेयर देखी जा सकती है और तापमान 18 और 30 रह सकता है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
इन इलाकों में बारिश और बर्फबारी
वहीं, मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट ने कई इलाकों में बारिश का अनुमान जताया है. तमिलनाडु के दक्षिणी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश संभव है. तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. दक्षिणी ओडिशा और दक्षिणी तेलंगाना में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर में में बारिश और बर्फबारी हो सकती है.