
देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 5 मार्च को पश्चिमी हिमालय में एक ताजा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के बनने से जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की मौसमी गतिविधियों में बदलाव देखने को मिल सकता है. इसकी वजह से इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी बढ़ने की उम्मीद है, जो 7 मार्च तक जारी रह सकती है.
आईएमडी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुज्जफराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 5 से 7 मार्च के बीच बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
श्रीनगर का मौसम
जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में कल यानी 6 मार्च को गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं. IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते श्रीनगर का न्यूनतम तापमान -1 से 1 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 9 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
शिमला के मौसम का हाल
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 6 से 7 मार्च के बीच हल्की बारिश होने की आशंका है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते शिमला का न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं. वहीं अधिकतम तापमान 14 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
देहरादून में कैसा रहेगा मौसम
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कल बादल छाए रहेंगे, लेकिन धूप भी निकलेगी. हालांकि देहरादून में कल बारिश होने के कोई आसार नहीं है. IMD के अनुसार, देहरादून का न्यूनतम तापमान 12 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.