Advertisement

Monsoon Update: मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर दी गुड न्यूज, अगले दो दिनों तक यहां होगी बारिश ही बारिश!

Monsoon Good News: मॉनसून के इंतजार के बीच मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर बड़ी अपडेट दी है. मौसम विभाग की मानें तो जल्द ही केरल में दस्तक दे सकता है मॉनसून.

Weather Update Today Weather Update Today
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST
  • केरल, लक्षद्वीप में दो दिन तक बारिश की संभावना
  • 1 जून को केरल पहुंचता है मॉनसून

Weather Update, Monsoon Good News, IMD Prediction: पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते कई राज्यों को गर्मी से राहत मिली थी. हालांकि, अब एक बार फिर तापमान बढ़ने लगा है और लोगों को मॉनसून का इंतजार बेसब्री से है. इस बीच, मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर गुड न्यूज दी है. मौसम विभाग की मानें तो, छह दिन रुकने के बाद, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने गुरुवार को दक्षिणी श्रीलंका को कवर करते हुए केरल की ओर बढ़ना शुरू कर दिया है. ऐसे में अगले दो दिनों तक केरल व लक्षद्वीप में भारी बारिश हो सकती है.

Advertisement

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दक्षिण अरब सागर के कुछ हिस्से में दक्षिण पश्चिमी मॉनसून के आगे बढ़ने की स्थितियां अनुकूल हैं. मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटे में इसके मॉलदीव, लक्षद्वीप के आसपास के हिस्से में पहुंचने के आसार हैं. 

केरल-लक्षद्वीप में दो दिनों तक बारिश के संभावना
केरल के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक केरल और लक्षद्वीप में भारी बारिश की आशंका जताई है. IMD ने कहा है कि मॉनसून के केरल की ओर बढ़ने पर पूरी नजर बनाकर रखी जा रही है. 

Kerala Weather Update

1 जून को केरल पहुंचता है मॉनसून
मौसम विभाग ने पहले पूर्वानुमान जताया था कि केरल में मॉनसून 4 दिन पहले यानी 27 मई को पहुंच सकता है. आमतौर पर केरल में मॉनसून की एंट्र्री जून 1 को होती है. 

Advertisement

मॉनसून पर नजर रखने वालों के मुताबिक, इस महीने की शुरुआत में बंगाल की खाड़ी में चक्रवात असानी के कारण दक्षिण-पश्चिम मानसून ने गति पकड़ ली थी. 

बता दें, मॉनसून समय से काफी पहले 16 मई को ही अंडमान और निकोबार पहुंच गया था. यूनिवर्सिटी ऑफ रीडिंग के एक शोधकर्ता अक्षय देवरस ने ट्वीट कर कहा, “खुशखबरी! 6 दिनों तक रुकने के बाद, मानसून की अरब सागर से उठने वाला मॉनसून आगे बढ़ा है. मॉनसून अब श्रीलंका पहुंच गया है और अगला पड़ाव केरल होगा. इस बीच बंगाल की खाड़ी से उठने वाले मॉनसून में 20 मई से कोई प्रगति नहीं दिखी है”. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement