Advertisement

UP, बिहार समेत इन 11 राज्यों में अगले 4-5 दिनों में होगी बारिश, IMD ने जताया अनुमान

देश के कई राज्यों में अगले 4 से 5 दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग का कहना है कि यूपी और बिहार समेत देश के 11 राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

Weather Update Weather Update
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

देश के कई राज्यों में अगले 4 से 5 दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग का कहना है कि यूपी और बिहार समेत देश के 11 राज्यों में बारिश हो सकती है.वहीं पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. 

देश के इन राज्यों में होगी बारिश 
मौसम विभाग के मुताबिक, 9 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश और हिमालय में हल्की बर्फबारी और पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं साइक्लोनिक सर्कुलेशन प्रभाव के चलते 10 से 14 फरवरी के बीच पूर्वी मध्यप्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश हो सकती है.

10 और 11 फरवरी को मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में में बारिश की संभावना है. 11 और 12 फरवरी को ओडिशा में बारिश हो सकती है. इसके अलावा 12 से 15 फरवरी को उत्तरप्रदेश, बिहार और झारखंड में बारिश की संभावना है. वहीं 13 से 15 फरवरी को गंगीय पश्चिम बंगाल में भी बारिश हो सकती है. 
10 से 12 फरवरी के बीच पूर्वी मध्यप्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं 9 फरवरी को आंध्रप्रदेश, 12 और 13 फरवरी को तमिलनाडु, 10 और 11 फरवरी को तेलांगना, 14 और 15 फरवरी को केरल में बारिश हो सकती है. 

उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया है. इसके अलावा मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल प्रदेश और पंजाब में 9 फरवरी को शीतलहर चलने की संभावना है.

यूपी का मौसम

Advertisement

उत्तर प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र का मौसम ठंड रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, हाथरस, मेरठ, गौतम बुद्धनगर का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहेगा. अगले दो दिनों तक इन क्षेत्रों में धुंध का असर देखने को मिलेगा. इसके अलावा, पूर्वांचल में दिन साफ रहेगा और मौसम बिल्कुल सामान्य रहेगा. वहीं गोरखपुर, प्रयागराज का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग का कहना है कि यूपी की राजधानी लखनऊ में मौसम साफ रहेगा. 

बिहार का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के पटना, गया में लोगों को अभी ठंड से राहत नहीं मिलगी. यहां अभी भी शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है. अगले दो दिनों तक बिहार के कुछ हिस्सों में धुंध भी देखने को मिलेगी. वहीं राजधानी पटना में 13 से 15 फरवरी के बीच गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement