Advertisement

उत्तराखंड से हिमाचल तक बर्फबारी से बिगड़े हालात, कश्मीर में टूरिस्ट्स के लिए खुले मस्जिदों के दरवाजे

जम्मू कश्मीर से लेकर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश तक में भारी बर्फबारी हो रही है. इस बीच कश्मीर में मौसम इतना बिगड़ गया कि स्थानीय लोगों को टूरिस्ट्स की मदद के लिए आगे आना पड़ा. उत्तराखंड में पर्यटकों की सुविधा के लिए रेस्टोरेंट, होटलों और ढाबों को 24x7 खोलने का निर्देश दिया गया है. वहीं हिमाचल प्रदेश में इतनी बर्फबारी हो रही है कि यहां फंसे हजारों लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ा.

कश्मीर में बर्फबारी से बिगड़े हालात कश्मीर में बर्फबारी से बिगड़े हालात
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

नया साल आ रहा है. इस मौके पर पूरा देश जश्न मनाता है. बड़ी संख्या में लोग पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं. चाहे जम्मू कश्मीर हो, हिमाचल प्रदेश हो या उत्तराखंड - देशभर से लोग यहां 1 जनवरी से पहले पहुंचने की कोशिश करते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए यहां स्थानीय प्रशासन के साथ स्थानीय लोगों ने भी टूरिस्ट्स के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए कदम उठाए हैं. जैसे कि दक्षिणी कश्मीर में काफी बर्फबारी हो रही है, तो यहां टूरिस्ट्स के लिए लोगों ने मस्जिदों में ठहरने का इंतजाम कर दिया है.

Advertisement

मसलन, इस सीजन में कश्मीर में अच्छी बर्फबारी हो रही है. पहाड़ों से लेकर मैदानों तक सब कुछ बर्फ की मोटी चादर से ढक गया है. खासतौर पर अगर दक्षिणी कश्मीर की बात करें तो यहां अन्य इलाकों के मुकाबले ज्यादा बर्फबारी हो रही है, जहां कुलगाम जिले के कुछ इलाकों जैसे डीएच पोरा में करीब 3 फीट बर्फ जमा हो गई.

यह भी पढ़ें: बर्फबारी से पहाड़ों पर गाड़ियों का महाजाम, सोलंग घाटी से 10 हजार पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया

प्रशासन को नहीं थी भारी बर्फबारी का अंदाजा

अचानक भारी बर्फबारी ने अधिकारियों की परेशानी बढ़ा दी, क्योंकि कोई एहतियाती उपाय नहीं किए गए थे. इस संबंध में किसी तरह की एडवाइजरी भी जारी नहीं की जा सकी, जिससे जम्मू-श्रीनगर और श्रीनगर-सोनमर्ग राजमार्गों पर हजारों वाहन फंसे रहे. हालांकि, प्रशासन ने मदद करने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों ने समय पर मदद के लिए आगे आए. 

Advertisement

लोगों ने अपने घरों, मस्जिदों को पर्यटकों के लिए खोल दिया, उन्हें भोजन, गर्म कंबल प्रदान किए, एक ऐसा काम जिससे निश्चित रूप से लोगों की जान बची, और कश्मीरियत को जिंदा रखा. दूसरी तरफ, बर्फबारी ने श्रीनगर हवाई अड्डे पर उड़ान को भी प्रभावित किया, जहां सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं.

गुलमर्ग के लिए पुलिस की ट्रैवल एडवाइजरी

जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस बीच गुलमर्ग के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. मसलन, गुलमर्ग-टनमर्ग रोड पर वाहनों की आवाजाही का समय सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक के लिए निर्धारित किया गया है. पुलिस एडवाइजरी में लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. वाहनों को एंटी-स्किड स्नो चेन्स लगाने को कहा गया है. इनके अलावा गुलमर्ग जाने वाले लोगों को अपने वाहनों के तमाम चेक-अप्स कराने की भी सलाह दी गई है, ताकि वे रास्ते में किसी तरह की संभावित मुश्किलों से बच सकें.

उत्तराखंड सरकार की एडवाइजरी

उत्तराखंड सरकार में उप सचिव शिव विभूति रंजन ने एक एडवाइजरी जारी करके स्थानीय मार्केट को 24x7 खोलने का निर्देश दिया है. एडवाइजरी में कहा गया है कि नए साल 2025 को लेकर राज्य में बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स आ रहे हैं, और उनकी सुविधा के लिए रेस्टोरेंट, होटल और ढाबों को खुला रखा जाए, ताकि लोगों को मुश्किलों का सामना न करना पड़ा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Weather Forecast: उत्तर भारत में आज भी जारी रहेगा भारी बारिश और बर्फबारी का दौर, जानें देशभर के मौसम का हाल

हिमाचल प्रदेश में 10 हजार टूरिस्ट्स को किया गया रेस्क्यू

हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, और मौसम बिगड़ने की वजह से वे फंस गए थे. इस बीच हिमाचल पुलिस ने सोलंग घाटी से 10,000 पर्यटकों को रेस्क्यू किया, जहां शुक्रवार से भारी बर्फबारी हो रही है. यहां करीब 2000 वाहन फंस गए थे. भारी बर्फबारी की वजह से सोलंग घाटी का इलाका अब पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है.

इनके अलावा, अटल सुरंग पिछले एक सप्ताह से बंद है. मनाली डीएसपी केडी शर्मा ने लोगों से सावधानी बरतने को कहा है, और यह भी बताया कि सोलंग घाटी और अटल सुरंग से आगे सिर्फ 4-4 वाहनों को आगे बढ़ने की इजाजत दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement