Advertisement

Weather Update: उत्तर भारत को मिली शीतलहर से राहत, पहाड़ों पर बर्फबारी, जानें मौसम का हाल

Mausam Ki Khabar: मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों तक उत्तर भारत को शीतलहर से राहत रहेगी. हालांकि, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है. यहां पढ़िए IMD ने आज के मौसम पर क्या दिया अपेडट.

Weather Update Today (Representational Image) Weather Update Today (Representational Image)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:05 AM IST

शीतलहर से परेशान उत्तर भारत को अब इससे राहत मिलनी शुरू हो गई है. मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों तक उत्तर भारत को शीतलहर से राहत रहेगी. हालांकि, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है. इस पश्चिमी विक्षोभ का असर 20 से 26 जनवरी के बीच देखने को मिलेगा. 

Advertisement

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम
देश की राजधानी दिल्ली में आज यानी 20 जनवरी को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसके अलावा दिल्ली में कोहरा भी देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की मानें तो 23 और 24  जनवरी को दिल्ली में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. आने वाल दो दिनों में दिल्ली में कोहरा देखने को मिलेगा. 

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ लखनऊ में सुबह और शाम के वक्त कोहरा छाया रहेगा. गाजियाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. गाजियाबाद में आज कोहरे से राहत रहेगी. 

Advertisement

बारिश और बर्फबारी पर ये है अपडेट
मौसम विभाग की मानें तो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 20 से 22 जनवरी के बीच हल्की बारिश या बर्फबारी की देखने को मिल सकती है. इसके बाद 23 से 26 जनवरी के बीच बारिश या बर्फबारी की गतिविधियां बढ़ जाएंगी. 23 से 25 जनवरी के बीच भारी बर्फबारी देखने को मिल सकती है. अगर मैदानी इलाकों की बात करें तो पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 23 से 26 जनवरी के बीच गरज के साथ बारिश हो सकती है. देश की राजधानी दिल्ली में 23 से 25 जनवरी के बीच बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement