Advertisement

Weather Update Today: कश्मीर, हिमाचल में बर्फबारी से उत्तर भारत पर ठंड की मार, दिल्ली में आज भी बारिश बढ़ाएगी टेंशन

Weather Forecast: मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज भी बारिश होगी. बीते दिन भी राजधानी में बारिश हुई थी. दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

Weather Update Today Weather Update Today
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST
  • यूपी, बिहार, दिल्ली में आज होगी बारिश
  • पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी से मुश्किलें बढ़ीं

Weather Update Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से ठंड और बढ़ गई है. उधर, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बर्फबारी का भी दौर जारी है. इसकी वजह से मैदानी इलाकों में फरवरी महीने के आने के बाद भी मौसम में ठंडक बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज भी बारिश होती रहेगी. बीते दिन भी राजधानी में बारिश हुई थी. दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हालांकि, कल से दिल्लीवासियों को बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है. 

Advertisement

मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके अलावा, चंडीगढ़ में आज का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां भी बारिश होने का अनुमान है. वहीं, उत्तराखंड में भी आज बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, यहां का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जयपुर की बात करें तो यहां बारिश नहीं होगी. IMD के अनुसार, जयपुर में आसमान साफ रहेगा और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. 

इसके अलावा, लखनऊ में आज का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. लखनऊ में भी आज बारिश होगी. उधर, लेह में कड़ाके की ठंड जारी रहेगी. यहां आज का न्यूनतम तापमान पहले की तरह माइनस 14 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान माइनस दो डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. बिहार में आज बारिश होने की संभावना है. राजधानी पटना में आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. पटना में आज बारिश होगी. शहर में कल भी बारिश की संभावना जताई गई है. 

Advertisement

कितना तापमान रहने का अनुमान?

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 10.0 19.0
श्रीनगर 0.0 6.0
अहमदाबाद 13.0 29.0
भोपाल 14.0 30.0
चंडीगढ़ 11.0 15.0
देहरादून 8.0 14.0
जयपुर 9.0 22.0
चुरू 6.0 20.0
मुंबई  13.0 24.0
लखनऊ 11.0 22.0
गाजियाबाद 10.0 14.0
जम्मू 10.0 17.0
लेह -14.0 -2.0
पटना 13.0 22.0

अपने शहर का न्यूनतम और अधिकतम तापमान जानने के लिए यहां क्लिक करें. 

मौसम और ठंड से जुड़े आज के अन्य अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें 

उधर, श्रीनगर में पारा शून्य डिग्री तक नीचे गिर सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके अलावा, रांची की बात करें तो यहां भी बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार, रांची का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

Delhi Temperature

  

नौनीताल में बर्फबारी और बारिश
नैनीताल में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई है. उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में सुबह से लगातार बारिश हो होती रही, जबकि ऊंची चोटियों में बर्फवारी से कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश व बर्फबारी जारी है.  कड़ाके की ठंड के बीच लोगो को आग का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं, नगर के ऊंचाई वाले इलाकों बारापत्थर, हिमालय दर्शन, किलबरी, टिफिन टॉप क्षेत्रो में पर्यटको के पहुचने का सिलसिला शुरू हो गया है. नैनीताल में मौसम की सातवीं बर्फ़बारी शुरू होने के बाद तापमान गिर गया है. शहर के पहाड़ी इलाकों के साथ मॉल रोड, तल्लीताल और मल्लीताल बाजार, चारटन लॉज, शेर का डांडा आदि इलाकों में तेज बर्फ पड़नी शुरू हो गई है. बर्फ अभी पेड़ों पर जमने लगी है और जमीन व अन्य जगहों में जमनी शुरू हो गई है. नैनीताल में पिछले कुछ दिनों की धूप के बाद मौसम ने करवट बदली है.  नैनीताल में बर्फ़बारी की आस लेकर पहुंचे पर्यटकों की जैसे मन मांगी मुराद पूरी हो गई. 

Advertisement

(इनपुट- लीला सिंह बिष्ट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement