
IMD Rainfall Alert: देशभर के विभिन्न राज्यों में जारी मॉनसून के दूसरे फेज में झमाझम बारिश हो रही है. केरल, कर्नाटक जैसे दक्षिण राज्यों में भारी बरसात ने लोगों की मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. इस बीच, मौसम विभाग (IMD) ने आगामी दिनों के लिए उन राज्यों के बारे में जानकारी दी है, जहां पर बारिश का अनुमान है.
तेलंगाना, तटीय और उत्तरी कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और केरल में पांच से लेकर 9 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट है. इसके अलावा, इंटीरियर कर्नाटक में 5 से 8 अगस्त तक तेज बारिश का अनुमान है. इसके अलावा, पश्चिमी यूपी के लिए 5 से 7 अगस्त तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा में 5 से 9 अगस्त के दौरान बहुत भारी बारिश का अलर्ट है. मध्य प्रदेश और सौराष्ट्र में 8 और 9 अगस्त को तेज बारिश होगी. वहीं, विदर्भ व छत्तीसगढ़ में 7 से 9 अगस्त के बीच भारी बारिश होने वाली है.
विदर्भ और गुजरात में नौ अगस्त को बहुत ही ज्यादा तेज बारिश का अलर्ट है. इसके अलावा, छत्तीसगढ़, कोंकण और गोवा में 8, 9 अगस्त को काफी बारिश होने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भी पांच अगस्त को बारिश होगी. इसके अलावा, झारखंड में पांच और छह अगस्त को तेज बारिश होने वाली है.
इसके अलावा, ओडिशा, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 5 से 9 अगस्त के बीच तेज बारिश का अलर्ट है. पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में पांच से सात अगस्त तक बारिश का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा, पांच अगस्त से सात अगस्त के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट है. जम्मू और कश्मीर, पंजाब और हरियाणा में पांच अगस्त को बारिश का अनुमान जताया गया है.