Advertisement

Rainfall Alert: उत्तराखंड-हिमाचल में बारिश का रेड अलर्ट, दिल्ली-UP में भी बरसेंगे बादल, जानें पूरे देशभर के मौसम का हाल

देश के ज्यादातर राज्यों में आज बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. बहुत से राज्यों में मॉनसून एक्टिव हो गया है और बारिश के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत रही है. आइए जानते हैं आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम.

IMD Rainfall Alert (Representational Image) IMD Rainfall Alert (Representational Image)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:04 AM IST

देश के अधिकतर हिस्सों में मॉनसून एक्टिव हो गया है. इसका असर दिल्ली, यूपी बिहार समेत तमाम राज्यों में नजर आने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो अगले चार से पांच दिनों  के दौरान पूर्वमध्य, उत्तर पश्चिम और पश्चिम भारत के राज्यों में मॉनसून के असर से बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो पूर्व और निकटवर्ती पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में अगले पांच दिनों तक बारिश जारी रहेगी. 

Advertisement

जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज (मंगलवार) नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है और आसमान में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में इस पूरे हफ्ते बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी जिससे भीषण गर्मी से राहत रहेगी और तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में मॉनसून ने इस बार 2 दिन पहले दस्तक दी है. दिल्ली में मॉनसून 27 जून को दस्तक देता है लेकिन इस बार 25 जून को मॉनसून ने दस्तक दी है.

Delhi Weather Update

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश के भी ज्यादातर इलाकों में आज बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में भी इस पूरे हफ्ते बारिश की गतिविधियां दर्ज की जाएंगी. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जाएगा. वहीं, गाजियाबाद में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिलेंगी. 

Advertisement

उत्तराखंड-हिमाचल के मौसम का हाल
उत्तराखंड में भी मॉनसून की बारिश का असर दिखने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड में अगले 4 दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, मौसम विभाग (देहरादून) ने 30 जून तक उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड में मॉनसून की बारिश में भूस्खलन और फ्लैश फ्लड की तस्वीरें सामने आई हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश के कई शहरों पर भी इन दिनों मौसम की मार है, कई शहरों में रेड अलर्ट जारी किया गया है क्योंकि बाढ़ बारिश और भूस्खलन ने दहशत पैदा कर दी है.

अन्य राज्यों का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो  कोंकण, गोवा, दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश आज देखने को मिल सकती है. इसी के साथ, उत्तर भारत के पहाड़ों के साथ-साथ दक्षिणपूर्वी राजस्थान में भी भारी बारिश देखने को मिल सकती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement