Advertisement

Weather Today: दिल्ली-UP समेत देश के इन हिस्सों में आज होगी बारिश, कंपकंपाती ठंड भी बढ़ाएगी टेंशन

Weather News, Rainfall Update Today: उत्तर भारत में कंपकंपाती सर्दी और घने कोहरे के बीच बारिश ने मुश्किलें पैदा कर दी हैं. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज और कल राजधानी में बारिश होगी. 

Weather Update Weather Update
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST
  • दिल्ली, यूपी में आज बारिश के आसार
  • उत्तर भारत के कई राज्यों में कोहरा

Rainfall Weather Update, Weather Forecast: कड़ाके की ठंड के बीच देश के कई हिस्सों में दो दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम में यह बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से आएगा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, राजस्थान, यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में बारिश का अनुमान जताया गया है. उत्तर भारत में कंपकंपाती सर्दी और घने कोहरे के बीच बारिश ने मुश्किलें पैदा कर दी हैं. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में दो दिन बारिश के अनुमान के बीच आज का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 

Advertisement

इसके अलावा, चंडीगढ़ में भी आज बारिश का अनुमान जताया गया है. जहां न्यूनतम तापमान सात डिग्री और अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी आज बारिश के आसार के साथ न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. उत्तराखंड के देहरादून में भी आज (शनिवार) बारिश हो सकती है. IMD के अलर्ट के अनुसार, यहां का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. 

राजस्थान के विभिन्न जिलों में बीते दिन से ही बारिश का दौर जारी है. आज भी यहां बारिश होती रहेगी. जयपुर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.  जम्मू में आज का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जम्मू में भी बारिश के अनुमान जताए गए हैं. 

Advertisement

लेह में कड़ाके की ठंड जारी है. यहां आज माइनस 13 डिग्री सेल्सियस तक पारा गिर सकता है, जबकि अधिकतम तापमान माइनस एक डिग्री सेल्सियस रहेगा. यूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां आज बारिश का अनुमान जताया गया है. लखनऊ में मिनिमम टेम्प्रेचर 11 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 20 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. यहां पर भी आज बारिश होने की संभावना है. 

आपके शहर में आज कितना रह सकता है तापमान? (CityWise Temperature)

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 11.0 16.0
श्रीनगर 2.0 6.0
अहमदाबाद 12.0 29.0
भोपाल 13.0 26.0
चंडीगढ़ 7.0 15.0
देहरादून 10.0 17.0
जयपुर 10.0 20.0
चुरू 9.0 20.0
मुंबई  17.0 29.0
लखनऊ 12.0 20.0
गाजियाबाद 12.0 14.0
जम्मू 9.0 11.0
लेह -13.0 -1.0
पटना 9.0 20.0

अपने शहर का न्यूनतम और अधिकतम तापमान जानने के लिए यहां क्लिक करें. 

मौसम और ठंड से जुड़े आज के अन्य अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें 

मौसम विभाग के अनुसार, बिहार की राजधानी पटना में आज घना कोहरा छाया रहेगा. आज का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. यहां कल बारिश हो सकती है. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश के शिमला का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. शिमला में आज बारिश का अनुमान जताया गया है. 

Advertisement
Delhi Temperature Today

इन राज्यों में आज होगी बारिश
यूपी, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में आज बारिश होगी. Skymetweather के अनुसार, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में आज बारिश हो सकती है. इसके अलावा, इन इलाकों में बर्फबारी भी होगी, जिससे मैदानी इलाकों का तापमान और गिर सकता है. पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी आज बारिश होने की संभावनाएं हैं. झारखंड, बंगाल में भी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा, यूपी, बिहार समेत कुछ हिस्सों में आज घना कोहरा भी छाया रह सकता है.

राजस्थान: बरसात की बूंदों ने किया बुरा हाल
उधर, राजस्थान के करौली में लगातार कड़ाके की ठंड और कोहरे के साथ बरसात की बूंदों ने लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त किया हुआ है. मलमास के बाद शादी समारोह भी शुरू हो गए. ऐसे में कड़ाके की ठंड और कोहरे ने आमजन की जिंदगी पर खासा प्रभाव डालते हुए शादी समारोह में भी बरसात ने खलल डालना शुरू कर दिया है. ठंड के कारण मजदूर मजदूरी पर नहीं जा पा रहे हैं. उधर पांचना बांध में मछुआरे कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच नाव की सहायता से मछलियां पकड़ते नजर आ रहे हैं. कोहरा इतना अधिक रहा कि बांध के पानी में मछुआरों की नाव दिखाई तक नहीं दे रही. हाईवे पर वाहन हेड लाइट जला कर चल रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement